विज्ञापन

खाटूश्‍यामजी को दान में मिले 8 करोड़ रुपये से बनेगा सरकारी स्कूल, राजस्थान में साइन हुआ MoU

पीएमश्री राजकीय उच्‍च माध्‍यम‍िक व‍िद्यालय का भवन जर्जर हो गया था. अब उसे ग‍िराकर नई ब‍िल्‍ड‍िंग बनेगी.

खाटूश्‍यामजी को दान में मिले 8 करोड़ रुपये से बनेगा सरकारी स्कूल, राजस्थान में साइन हुआ MoU

सीकर जिले के खाटूश्यामजी में मंगलवार को श्रीश्याम मंदिर कमेटी की ओर से शिक्षा विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया. मंद‍िर कमेटी ने स्‍कूल को 8 करोड़ रुपए दान क‍िया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह और मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन बनाने के ल‍िए एमओयू विद्यालय प्रशासन को सौंपा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा भवन 

एमओयू प्रधानाचार्य बनवारी लाल कुमावत, रंजना गांडिड, सुरेश चौधरी और राधाकिशन यादव को द‍िया गया. इसके तहत विद्यालय को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन उपलब्ध कराया जाएगा. यह भवन आधुनिक तकनीकी संसाधनों, बेहतर कक्षाओं और सभी आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित करीब 6 से 8 करोड़ में बनकर तैयार होगा.

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सकारात्मक कदम   

इस एमओयू को मंगलवार को औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गई. स्थानीय स्तर पर इस पहल को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सकारात्मक कदम माना जा रहा है. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष चौहान और मंत्री चौहान ने व‍िद्यालय परिवार का श्याम दुप्पटा ओढ़ाकर सम्मान‍ित किया गया.

साउंड प्रूफ होंगे कमरे 

खाटूश्यामजी में अब बच्चे अत्याधुनिक भवन में शिक्षा ग्रहण करेंगे. श्रीश्याम मंदिर कमेटी 6 से 8 करोड रुपए खर्च कर नया भवन बनवा रही है.  विद्यार्थियों को मौसम के अनुकूल कमरे और साउंड प्रूफ होंगे. बाहर होने वाली किसी गतिविधि का बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कल विद्यालय में एसडीएमसी सदस्यों की अहम बैठक होगी. 

35 कमरों का होगा भवन 

पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनाया जाएगा. करीब 35 कमरे होंगे. विज्ञान विषयों के लिए आधुनिक सुसज्जित लैब बनाई जाएगी. दो चरणों में भवन निर्माण का काम होगा.  एक संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ निर्माण होगा. दूसरे चरण में भव्य खेल स्टेडियम बनाया जाएगा. तब तक नजदीकी सरकारी प्राइमरी स्कूल के भवन में स्कूल चलेगा,   इसमें वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.  विद्यालय की उप प्रधानाचार्या रंजना जांगीड़ ने जानकारी दी. श्रीश्याम मंदिर कमेटी की देखरेख में ही जाएगा भवन बनाया. भवन निर्माण का जल्द टेंडर जारी होगा. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक पर सभी की नजर, मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चा के बीच... बड़े संदेश देने की तैयारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close