विज्ञापन

Rajasthan Rain: राजस्थान में विदाई के बावजूद बादल मेहरबान, उदयपुर, कोटा संभाग समेत इन जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट

 Rajasthan Weather Update: मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के सभी भागों से मानसून 26 सितंबर को (सामान्य से चार दिन पहले) विदा हो चुका है. लेकिन पूर्वी हिस्से में 27 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक झमाझम बरसात होने की संभावना जताई गई है.

Rajasthan Rain: राजस्थान में विदाई के बावजूद बादल मेहरबान, उदयपुर, कोटा संभाग समेत इन जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की राजस्थान से विदाई हो गई है, लेकिन अभी प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इसके चलते राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मौसम सुहाना बना हुआ है.  मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान के सभी भागों से मानसून 26 सितंबर को (सामान्य से चार दिन पहले) विदा हो चुका है. लेकिन पूर्वी हिस्से में 27 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक झमाझम बरसात होने की संभावना जताई गई है.

श्री गंगानगर 8 वें दिन भी बना रहा गर्म

पिछले 24 घंटे की बात करें तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जबकि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई. जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक बारिश राजसमंद के नाथद्वारा में 02.0 मिमी, दर्ज की गई. वही सबसे अधिक तापमान श्री गंगानगर में 38.4 डिग्री और सिरोही में न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

 न्यूनतम तापमान का डाटा

जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार आज न्यूनतम तापमान अजमेर में 23.8° दर्ज किया गया, इसके अलावा भीलवाड़ा में 24.3°, पाली में 17.3°, अलवर में 25.2°, पिलानी में 21.6°, सीकर में 21.2°, कोटा में 25.6°, चितौड़गढ़ में 23.7°, सिरोही में 17.3°, करौली में 23.4°, दौसा में 23.5°, प्रतापगढ़ में 27.4°, झुंझुनूं में 22.6°, बाड़मेर में 24.8°, जैसलमेर में ,24.5°, जोधपुर में 25.0° दर्ज किया गया.

 27 सितंबर से 3 अक्तूबर तक बरसेंगे बादल

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के अनुसार, इस समय मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके 27 सितंबर के आसपास दक्षिणी उड़ीसा व आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर और तीव्र होकर ‘अवदाब' बनने की पूरी संभावना है. इस तंत्र के प्रभाव से 27 सितंबर से तीन अक्टूबर के दौरान राज्य के पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग व आसपास के क्षेत्र में बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 4-5 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: PM मोदी आज करेंगे ईसरदा बांध का लोकार्पण, 1876 करोड़ रुपये की लागत से बना; 1256 गांवों की बुझेगी प्यास

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close