विज्ञापन

Rajasthan: PM मोदी आज करेंगे ईसरदा बांध का लोकार्पण, 1876 करोड़ रुपये की लागत से बना; 1256 गांवों की बुझेगी प्यास

Rajasthan News: टोंक और सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर बनास नदी पर महत्वाकांक्षी ईसरदा बांध परियोजना का आज (25सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे.

Rajasthan: PM मोदी आज करेंगे ईसरदा बांध का लोकार्पण, 1876 करोड़ रुपये की लागत से बना; 1256 गांवों की बुझेगी प्यास
isarda dam
NDTV

Isarda Dam Inauguration: राजस्थान के टोंक और सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर बनास नदी पर महत्वाकांक्षी ईसरदा बांध परियोजना का आज (25सितंबर ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना पर लगभग 1876 करोड़ रुपये की लागत आई है. प्रधानमंत्री मोदी ईसरदा बांध में 253 आरएल मीटर तक जल संग्रहण का उद्घाटन करेंगे.

357 युवाओं को पीएम से वर्चुअली नियुक्ति पत्र

इस दौरान, पीएम मोदी टोंक जिले को अन्य महत्वपूर्ण सौगातें भी देंगे. इनमें 265 करोड़ रुपये की लागत से बने बीसलपुर बांध इंटेक पम्प हाउस और 144 करोड़ रुपये के बीसलपुर-टोडारायसिंह पुल का लोकार्पण शामिल है.साथ ही, वे टोंक में 357 युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे.

दो जिलों की सीमा पर बना है ईसरदा बांध

टोंक-सवाई माधोपुर की सीमा पर बना यह ईसरदा बांध अपनी एक खास विशेषता के लिए जाना जाता है. यह संभवतः राजस्थान का पहला ऐसा बांध है जो दो जिलों की सीमा में बना है. इसके कुल 28 गेटों में से 14 गेट टोंक जिले में और 14 गेट सवाई माधोपुर जिले में हैं.

 बीसलपुर बांध के बाद जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध

इस मानसून सीजन में, 10.77 टीएमसी (हज़ार मिलियन क्यूबिक फीट) क्षमता वाले इस बांध में पहली बार 1.186 टीएमसी पानी का जलसंग्रहण किया गया है, जिसके चलते दौसा और सवाई माधोपुर के 7 शहरों और 1256 गांवों की जनता को बनास का पानी मिलने की उम्मीदें जगी हैं. टोंक जिले में बनास नदी पर बना ईसरदा बांध, 38.800 टीएमसी क्षमता वाले बीसलपुर बांध के बाद जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध है.

रामगढ़ बांध के लिए वरदान बनेगा ईसरदा

ईसरदा बांध सिर्फ दौसा और सवाई माधोपुर की प्यास ही नहीं बुझाएगा, बल्कि भविष्य में राजधानी जयपुर के रामगढ़ बांध के लिए भी एक बड़ी राहत साबित होगा. इस बांध को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के तहत, दूसरे चरण में ईसरदा बांध को पूरा भरा जाएगा और इसे ERCP से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा तययोजना के अनुसार,लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन के जरिए इस बांध के पानी को जयपुर के रामगढ़ बांध में ले जाया जाएगा। पीएम मोदी के आज के लोकार्पण के बाद यह सपना भी साकार रूप लेता नजर आएगा.

12 साल पहले शुरू हुआ था बांध का काम

12 साल पहले शुरू हुआ था बांध का काम
Photo Credit: NDTV

12 साल का सफर हुआ पूरा

ईसरदा बांध परियोजना का सफर करीब इस बांध के लिए 2013 में जब बजट स्वीकृत हुआ था, तब इसकी राशि 530 करोड़ रुपये थी, जो अब संशोधित होकर 1876 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले 12 सालों में निर्माण की समय-सीमा चार बार बदली गई, लेकिन 2023 में भजनलाल सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसके निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए, जिसके बाद यह परियोजना अब पूरी हो रही है.

पहली बार किया गया जल-संग्रहण

परियोजना के अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग ने बताया कि मानसून सत्र 2025 के लिए पूरी तैयारी की गई थी. निर्माण की गति बढ़ाकर 15 सितंबर तक बांध में 1.186 टीएमसी पानी का जलसंग्रहण किया गया है. बांध में 600 मीटर का कंक्रीट डैम और लगभग 5 किलोमीटर लंबा अर्थन डैम बनाया गया है. विकास गर्ग के अनुसार, ERCP परियोजना में इस बांध का बड़ा महत्व है, जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ईसरदा बांध के निर्माण का 90 फीसदी काम पूरा, 1256 गांव और 6 शहरों को मिलेगा पानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close