Rajasthan: प्रेमी के साथ म‍िलकर पति की हत्‍या, रस्‍सी से गला घोंटा; बोरे में लाश भरकर बाइक से ले जाकर जला द‍िया  

Rajasthan: बाइक पर लाश ले जाते समय कई जगह सीसीटीवी में कैद हो गए. प्रेमी बाइक चला रहा है और पत्‍नी बोरे में भरी पत‍ि की लाश को पकड़कर पीछे बैठी द‍िखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुल‍िस ने गोपाली देवी को उसके प्रेमी दीनदयाल के साथ ग‍िरफ्तार कर ल‍िया. बाइक पर धनालाल की लाश ले जाते द‍िखाई दे रहे दोनों. सीसीटीवी फुटेज का स्‍क्रीनशॉट.

Rajasthan:  जयपुर के नेवटा में 16 मार्च को म‍िली अधजले लाश की श‍िनाख्‍त हो गई.  पुल‍िस ने बुधवार (19 मार्च) को ब्‍लाइंड मर्डर का खुलासा क‍िया. पुल‍िस ने बताया क‍ि धनालाल सैनी की हत्‍या उसकी पत्‍नी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर की है. धनालाल की पत्‍नी गोपाली उर्फ गोली (42) और उसके प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा (30) को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. गोपाली मेवात‍ियों की ढाणी मुहाना की रहने वाली है और उसका प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा बरवाड़ा सवाईमाधोपुर का है.

लाश जलाने का क‍िया प्रयास 

दोनों आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया. कार आ जाने के कारण दोनों आरोपी अधजली लाश छोड़कर भाग गए.  पुलिस ने शव की शिनाख्त कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक धनालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था.

Advertisement

धनालाल को पत्‍नी की चर‍ित्र पर शक था 

धनालाल को अपनी पत्‍नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था. गोपाली देवी का दीनदयाल से पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध था. गोपाली ने बताया था क‍ि वह फैक्‍ट्री में काम करती है. धनालाल पत्‍नी के काम की जानकारी के ल‍िए 15 मार्च को दीनदयाल के कपड़े की दुकान पर पहुंचा. मह‍िला फैक्ट्री में काम नहीं करती थी. उसने पत‍ि से झूठ बोला था. गोपाली देवी को दीनदयाल के साथ दुकान पर काम करते हुए देखा. 

Advertisement

पत्‍नी को दीनदयाल के साथ देख ल‍िया 

दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे. दोनों को एक साथ देख ल‍िया. इसके बाद गोपाली देवी और दीनदयाल ने धनालाल की हत्या की साज‍िश रची. दुकान के ऊपर बनी दूसरी दुकान में ले जाकर लोहे के पाइप से सिर पर वार क‍िया.  घायल होने पर रस्सी से गला दबाकर धनालाल की हत्या कर दी. लाश को प्लास्टिक के बोरे में पैक कर द‍िया. दीनदयाल बाइक पर लाश लादकर रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास भैरूजी मन्दिर के पास ले गया. 

Advertisement

प्रेमी के साथ भागने की फि‍राक में थी पत्‍नी  

जगंल में मोका देखकर मृतक की लाश की पहचान छिपाने के लिए आग लगा दी. मृतक की पत्नी गोपाली देवी व अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ घर छोडकर भागने की फिराक में थी. इतने में अज्ञात वाहन को देखकर वह शव को अधजला छोड़कर भाग आए.  दोनों घर छोड़कर भागने की फिराक में थे.  धन्नालाल को गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने पहुंचे भतीजे देवीलाल से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मामला खुला. 

यह भी पढ़ें: घर में ही पत‍ि-पत्‍नी और बेटी की म‍िली लाश, बदबू आने पर पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को दी सूचना

ये वीड‍ियो भी देखें-

Topics mentioned in this article