
Rajasthan: जयपुर के नेवटा में 16 मार्च को मिली अधजले लाश की शिनाख्त हो गई. पुलिस ने बुधवार (19 मार्च) को ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि धनालाल सैनी की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की है. धनालाल की पत्नी गोपाली उर्फ गोली (42) और उसके प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा (30) को गिरफ्तार कर लिया है. गोपाली मेवातियों की ढाणी मुहाना की रहने वाली है और उसका प्रेमी दीनदयाल कुशवाहा बरवाड़ा सवाईमाधोपुर का है.
लाश जलाने का किया प्रयास
दोनों आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया. कार आ जाने के कारण दोनों आरोपी अधजली लाश छोड़कर भाग गए. पुलिस ने शव की शिनाख्त कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि मृतक धनालाल सैनी सब्जी बेचने का काम करता था.
धनालाल को पत्नी की चरित्र पर शक था
धनालाल को अपनी पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था. गोपाली देवी का दीनदयाल से पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध था. गोपाली ने बताया था कि वह फैक्ट्री में काम करती है. धनालाल पत्नी के काम की जानकारी के लिए 15 मार्च को दीनदयाल के कपड़े की दुकान पर पहुंचा. महिला फैक्ट्री में काम नहीं करती थी. उसने पति से झूठ बोला था. गोपाली देवी को दीनदयाल के साथ दुकान पर काम करते हुए देखा.
पत्नी को दीनदयाल के साथ देख लिया
दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे. दोनों को एक साथ देख लिया. इसके बाद गोपाली देवी और दीनदयाल ने धनालाल की हत्या की साजिश रची. दुकान के ऊपर बनी दूसरी दुकान में ले जाकर लोहे के पाइप से सिर पर वार किया. घायल होने पर रस्सी से गला दबाकर धनालाल की हत्या कर दी. लाश को प्लास्टिक के बोरे में पैक कर दिया. दीनदयाल बाइक पर लाश लादकर रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास भैरूजी मन्दिर के पास ले गया.
प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी पत्नी
जगंल में मोका देखकर मृतक की लाश की पहचान छिपाने के लिए आग लगा दी. मृतक की पत्नी गोपाली देवी व अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ घर छोडकर भागने की फिराक में थी. इतने में अज्ञात वाहन को देखकर वह शव को अधजला छोड़कर भाग आए. दोनों घर छोड़कर भागने की फिराक में थे. धन्नालाल को गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने पहुंचे भतीजे देवीलाल से पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई तो मामला खुला.
यह भी पढ़ें: घर में ही पति-पत्नी और बेटी की मिली लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना
ये वीडियो भी देखें-