विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

Rajasthan: "अब समय आ गया है मुंहतोड़ जवाब देने का", हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज ने खोला मोर्चा

Hanuman Beniwal: हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के इतिहास पर बयान दिया था कि यहां कभी लड़ाइयां लड़ी ही नहीं गई. यहां हमेशा सेटलमेंट हुआ है.

Rajasthan: "अब समय आ गया है मुंहतोड़ जवाब देने का", हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज ने खोला मोर्चा
क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत बेनीवाल के विरोध में उतर गए हैं.

Rajput protests against Hanuman Beniwal: जयपुर में एसआई भर्ती रद्द करने की मांग कर रहे हनुमान बेनीवाल के खिलाफ राजपूत समाज ने मोर्चा खोल दिया है. क्षत्रिय समाज पर उनके बयान से समाज में आक्रोश है. क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा 'क्षत्रिय स्वाभिमान अस्मिता महासम्मेलन' का ऐलान कर दिया है. संगठन की ओर से 8 जून को दोपहर 2 बजे नागौर में महासम्मेलन होगा. शेखावत ने कहा कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर हमारे क्षत्रिय स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस किया है. यह कोई पहली बार नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई बार हमारे मान-सम्मान पर चोट की गई, हमारी अस्मिता को ललकारा गया.

इतिहास रचेंगे या खुद इतिहास बन जाएंगे- राज शेखावत

क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा, "अब बहुत हो चुका. अब समय आ गया है मुंहतोड़ जवाब देने का. अब न अपमान सहेंगे, न चुप रहेंगे. आर या पार की लड़ाई करेंगे. यह सिर्फ सम्मेलन नहीं, हमारे स्वाभिमान की हुंकार है. हर क्षत्रिय भाई-बहन से आह्वान है कि अबकी बार संघर्ष अंतिम होगा, जवाब निर्णायक होगा. इस बार तय करके आइए- या तो इतिहास रचेंगे या खुद इतिहास बन जाएंगे." बेनीवाल ने राजस्थान के इतिहास को लेकर कहा कि यहां कभी लड़ाइयां लड़ी ही नहीं गई. यहां हमेशा सेटलमेंट हुआ है. नागौर सांसद ने कहा था कि यहां जब मुगलों की सेना आती थी तो 70 किलोमीटर पहले ही बेटी को लेकर पहुंच जाते थे. 

बेनीवाल ने कहा था- गलतफहमी निकाल दो, अकेले क्षत्रिय नहीं हो

हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा था कि इस देश में तुम अकेले क्षत्रिय नहीं हो, यह गलतफहमी निकाल दो. हिन्दुस्तान में सबसे बड़ा क्षत्रिय जाट है, फिर यादव और उसके बाद गुर्जर हैं. पटेल, पाटिल और मराठा भी क्षत्रिय हैं. अंत में तुम्हारा नंबर आता है.

बीजेपी पर जातीय विभाजन का लगाया था आरोप

नागौर सांसद ने भाजपा पर राजस्थान में जातीय विभाजन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने गुर्जर-मीणा समाज को आपस में लड़ाया और जाट-राजपूतों के बीच भी मतभेद पैदा किए. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस नेता सिर्फ हो-हल्ला करके अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः गुर्जर के समर्थन में उतरे जाट, दोनों मिलकर आरक्षण के लिए करेंगे आंदोलन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close