विज्ञापन

Viral Video: रामदेवरा मेले में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में उड़ गया बच्चों का 'मिकी माउस' झूला

वीडियो में दिख रहा है कि मिकी माउस के मालिक और चार अन्य लोग उसे पकड़ने और रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हवा का दबाव इतना ज्यादा था कि वे उसे रोक नहीं पाए और उन्हें उसे छोड़ना पड़ा.

Viral Video: रामदेवरा मेले में बड़ा हादसा टला, तेज आंधी में उड़ गया बच्चों का 'मिकी माउस' झूला
रामदेव मेले में जंपिंग झूला उड़ने से मचा हड़कंप.

Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में चल रहे रामदेवरा मेले के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. भीम थाना क्षेत्र के कुकड़ा गांव में लगे मेले में तेज आंधी के कारण बच्चों का एक जंपिंग मिकी माउस झूला हवा में उड़ गया. गनीमत रही कि घटना से कुछ मिनट पहले ही बच्चे झूले से उतर चुके थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

तेज आंधी के बाद उड़ गए टेंट

यह घटना शनिवार को उस समय हुई जब अचानक तेज आंधी आई. आंधी इतनी तेज थी कि उसने बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाए गए inflatable (हवा भरने वाले) मिकी माउस झूले को अपनी चपेट में ले लिया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि झूला जमीन से उखड़कर हवा में उड़ने लगा.

चाट की लारियों को हुआ नुकसान

चश्मदीदों ने बताया कि हवा में उड़ने के बाद मिकी माउस झूला पास खड़ी तीन नाश्ते की लारियों से टकराया, जिससे वे पलट गईं और उनमें रखा सामान बिखर गया. झूला काफी दूर तक उड़कर जंगल की तरफ चला गया. इस घटना से मेले में मौजूद लोग घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई.

एक बच्चे को आईं मामूली चोटें

वीडियो में दिख रहा है कि मिकी माउस के मालिक और चार अन्य लोग उसे पकड़ने और रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हवा का दबाव इतना ज्यादा था कि वे उसे रोक नहीं पाए और उन्हें उसे छोड़ना पड़ा. अगर वे उसे पकड़कर रखते तो खुद भी हवा में उड़ सकते थे, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. बताया जा रहा है कि इस घटना के दौरान एक बच्चे को मामूली चोट लगी थी.

ये भी पढ़ें:- जयपुर में मकान ढहा: दीवार पर टंगी घड़ी चलती रही, मगर यहां बसने वाले 2 लोगों की सांसे अटक गईं

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close