विज्ञापन

Shantanu Naidu Post: 'इस दोस्ती में जो था...', रतन टाटा के 55 साल छोटे दोस्त शांतनु नायडू का पोस्ट वायरल

Rata Tata Death: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 86 वर्ष के थे. उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शांतनु नायडू ने लिखा कि अलविदा, मेरी जीवन की रोशनी.

Shantanu Naidu Post: 'इस दोस्ती में जो था...', रतन टाटा के 55 साल छोटे दोस्त शांतनु नायडू का पोस्ट वायरल

Rajasthan News: रतन टाटा (Ratan Tata) के लंबे समय से सहयोगी रहे शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) ने उद्योगपति को अंतिम विदाई देते हुए उन्हें अपने जीवन की रोशनी बताया. आरएनटी ऑफिस में जनरल मैनेजर नायडू ने एक नेटवर्किंग साइट पर लिखा, 'इस दोस्ती में जो था ... इसने मेरे अंदर अब जो खालीपन ला दिया है, मैं सारा जीवन इसे भरने की कोशिश करूंगा.'

रतन टाटा को बताया अपने जीवन की रोशनी

नायडू को सुबह सभी ने येज्दी मोटरसाइकिल पर सवार होकर टाटा के घर से बाहर निकलते और उनके पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक के आगे चलते देखा. नायडू ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दोनों एक चार्टर्ड विमान में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, 'प्यार की कीमत चुकाने का जरिया दुख है. अलविदा, मेरी जीवन की रोशनी.'

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे दोस्त बने शांतनु नायडू और रतन टाटा?

यह कुत्तों के प्रति आपसी प्रेम और चिंता ही थी जो टाटा और नायडू को करीब ले आई. नायडू ने एक आवारा कुत्ते की मौत से परेशान होकर एक ‘रिफ्लेक्टिव कॉलर' बनाया गया था, जिससे वाहन चालक आवारा कुत्तों को जल्दी पहचान सकें. उन्होंने टाटा को इस बारे में पत्र लिखा. टाटा ने इस पर केवल स्वीकृति ही नहीं दी, बल्कि इससे कहीं अधिक किया. नायडू को इस बिजनेस के लिए टाटा से निवेश और एक स्थायी बांड प्राप्त हुआ.

मास्टर डिग्री के लिए अमेरिका चले गए शांतनु

इसके बाद नायडू अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए और वापस आने पर उन्हें आरएनटी के कार्यालय में नौकरी मिल गई, जो टाटा संस के चेयरमैन के रूप में उनके कार्यकाल के बाद उद्योगपति का निजी कार्यालय था. टाटा के लिए कई मामलों का मैनेजमेंट देखने के अलावा, नायडू सामाजिक रूप से रेलीवेंट प्लेटफॉर्म स्थापित करते रहे. उनके उदार बॉस अक्सर इन विचारों का समर्थन करते थे, उनमें से एक था ‘गुडफेलो' जो 2022 में शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए सदस्यता-आधारित साहचर्य सेवा है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद रतन टाटा उस स्टार्टअप को पेश करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें उन्होंने अज्ञात राशि का निवेश किया है् मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शांतनु नायडू की नेटवर्थ करीब 5 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें:- "पत्नी और परिवार के लिए तरसता हूं", जब रतन टाटा का शादी नहीं करने पर एक्स गर्लफ्रेंड सिमी ग्रेवाल से छलका था दर्द

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
उदयपुर में पैंथर का आंतक बरकरार, घर के बाहर बंधी गाय को तेंदुए ने बनाया शिकार
Shantanu Naidu Post: 'इस दोस्ती में जो था...', रतन टाटा के 55 साल छोटे दोस्त शांतनु नायडू का पोस्ट वायरल
Students gets teacher feet video viral Minister Madan Dilawar took action
Next Article
महिला टीचर ने स्कूल को बना दिया स्पा! बच्चों से पैर दबवाने का आया वीडियो, मंत्री मदन दिलावर ने कर दी कार्रवाई 
Close