विज्ञापन

Ravindra Bhati: रविंद्र भाटी ने की पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ, बोले-मुख्‍यमंत्री ने की अच्‍छी पहल 

Ravindra Bhati: न‍िर्दलीय व‍िधायक रव‍िंद्र भी 'राइज‍िंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट' में पहुंचे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ की.

Ravindra Bhati: रविंद्र भाटी ने की पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा की तारीफ, बोले-मुख्‍यमंत्री ने की अच्‍छी पहल 

Ravindra Bhati: 'राइज‍िंग राजस्‍थान ग्‍लोबल सम‍िट' के उद्घटान के बाद श‍िव व‍िधायक रव‍िंद्र स‍िंह भाटी ने कहा,  "प्रधानमंत्री जी का इस धन्‍य धरा पर स्‍वागत करते हैं. आज जो आयोजन हो रहा है इसका आगामी द‍िनों में एक सुखद पर‍िणाम म‍िलेगा." मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के व‍िजन के सवाल पर रव‍िंद्र स‍िंह भाटी ने कहा क‍ि अमूमन हर सरकार आखिरी में करती है. इन्होंने पहले शुरुआत की है. उन्होंने कहा क‍ि आशा करता हूं स्‍टेट के ल‍िए अच्‍छी पहल की है. 

पीसीसी चीफ डोटासरा ने खड़ा क‍िया सवाल 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए सम‍िट पर सवाल खड़ा क‍िया. राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं. उम्मीद है सरकार सिर्फ MoU नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी. सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी."

पीएम मोदी बोले-भारत 5वीं बडी अर्थव्यवस्था बना है

राइज‍िंग राजस्‍थान समिट के उद्घाटन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि राजस्‍थान की व‍िकास यात्रा में आज एक और अहम द‍िन है. देश और दुन‍िया से बड़ी संख्‍या में डेली गेट्स यहां पधारे हैं. उन्होंने कहा, "मैं राजस्थान की बीजेपी सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा. आज दुनिया का हर एक्सपर्ट भारत को लेकर बहुत उत्साहित है. भारत 5वीं बडी अर्थव्यवस्था बना है." 

"राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है"

उन्होंने कहा क‍ि जब राजस्थान विकास की नई उंचाई पर पहुंचेगा तो देश को भी नई उंचाई मिलेगी. आजादी के बाद  सरकारों की प्राथमिता न देश का विकास था और न ही विरासत. राजस्थान इसका सबसे बडा उदाहरण था.  राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है.  राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना जानता है." 

यह भी पढ़ें: आद‍ित्‍य ब‍िड़ला समूह 50 हजार करोड़ का राजस्‍थान में करेगा न‍िवेश, राइजिंग राजस्थान सम‍िट में बोले कुमार मंगलम बिड़ला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close