Rising Rajasthan 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 दिसंबर) जयपुर JECC सेंटर में 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट' का उद्घाटन किया. इस दौरान आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह अगले कुछ वर्षों में राजस्थान में अपने विभिन्न कारोबारों में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है. समूह के निवेश में अगले एक-दो वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश भी शामिल होगा.
"हम अपने सभी व्यवसायों में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं"
उन्होंने कहा कि समूह की भारत में छह व्यवसायों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है, जिनमें सीमेंट, दूरसंचार, फैशन रिटेल आदि शामिल हैं. बिड़ला ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन' में कहा, "हम अपने सभी व्यवसायों में निवेश बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे लगता है कि हमारा समूह अगले कुछ वर्षों में सीमेंट, नवीकरणीय ऊर्जा, दूरसंचार और खुदरा क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा."
"राजस्थान में अपना सीमेंट उत्पादन एक करोड़ टन बढ़ाएगी"
उन्होंने कहा कि कंपनी राजस्थान में अपना सीमेंट उत्पादन एक करोड़ टन बढ़ाएगी. वर्तमान में समूह की कंपनी अल्ट्रा टेक सीमेंट की राजस्थान में उत्पादन क्षमता दो करोड़ टन है. बिड़ला ने कहा कि समूह की आभूषण कारोबार इकाई भी राज्य में एक छोटी विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है.
कुमार मंगलम बिड़ला बोले-हमारी जड़ पिलानी में है
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी मैं आज यहां मेहमान नहीं मेजबान हूं. हमारी जड़ यहां के पिलानी में है. यहां से आज हम 65 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हो गए हैं. 56 हजार करोड रुपए का निवेश सीमेंट और अन्य क्षेत्रों में करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rising Rajasthan Summit: राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल भी है: पीएम मोदी