विज्ञापन

"रीट का प्रेशर सहन नहीं हो रहा, पापा-मम्मी माफ करना"; सुसाइड नोट ल‍िखकर छात्र ने ताल में लगा दिया छलांग

एएसआई होरीलाल ने बताया रीट परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने ताल में कूदकर आत्महत्या की है. सुसाइड नोट म‍िला है.

"रीट का प्रेशर सहन नहीं हो रहा, पापा-मम्मी माफ करना"; सुसाइड नोट ल‍िखकर छात्र ने ताल में लगा दिया छलांग
छीतरिया ताल से पुलिस ने छात्र की लाश बरामद की.

धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके में 25 साल के छात्र ने छीतरिया ताल में कूदकर सुसाइड कर ल‍िया. सुसाइड नोट में ल‍िखा, "रीट का प्रेशर अब सहन नहीं हो रहा है. पापा-मम्मी मुझे माफ करना. भाई मेरी जान है. पूनम बहन को प्यार नहीं दे पाया." युवक रीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. स्थानीय पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से डेड बॉडी को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है. घटना से परिजनों में मातम पसर गया है.

सुबह घर से निकला था छात्र 

प्रदीप बघेल पुत्र प्रभु दयाल बघेल निवासी गडरपुरा मंगलवार सुबह घर से निकल आया था. छीतरिया ताल पर पहुंचकर युवक ने परिजनों के नाम सुसाइड नोट लिखकर पानी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट, युवक की चप्पल और कपड़े बरामद किए.

SDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है. करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक की डेड बॉडी रेस्क्यू कर लिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया है.

सत्र 2021-22 में रीट परीक्षा में हुआ था पास

छात्र प्रदीप बघेल की मां लक्ष्मी देवी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रदीप ने रीट परीक्षा को पास किया था. काउंस‍ल‍िंग के दौरान राजस्थान का हनुमानगढ़ जिला मिला था. लेकिन, आरपीएससी ने त्रुटि बताकर चयन से बाहर कर दिया था. इसके बाद प्रदीप मानसिक अवसाद में चला गया था. रीट की परीक्षाएं भी दे रहा था. लेकिन हताश होकर बेटा ने आत्महत्या कर ली. इस घटना से परिवार सदमे में चला गया है. मृतक के दो भाई एवं दो बहन हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: "शेर और बकरी को एक साथ हेलीकॉप्टर में भेज दिया", डोटासरा ने किरोड़ी-बेढम पर कसा तंज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close