विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

REET Paper Leak: सुरेश ढाका की गिरफ्तारी की अफवाह पर SOG की सफाई, बिहार-नेपाल तक फैला नेटवर्क

REET Paper Leak: राजस्थान में बहुचर्चित रीट पेपर लीक प्रकरण से जुड़े 5 लाख के इनामी आरोपी सुरेश ढाका की गिरफ्तारी की खबरों पर अब स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने स्थिति स्पष्ट कर दी है.

REET Paper Leak: सुरेश ढाका की गिरफ्तारी की अफवाह पर SOG की सफाई, बिहार-नेपाल तक फैला नेटवर्क
रीट पेपर लीक का मास्टर माइंड सुरेश ढाका. (फाइल फोटो)

REET Paper Leak: प‍िछले पांच द‍िनों से सुरेश ढाका क‍ी गिरफ्ताी की चर्चाएं तेज थीं, लेकिन SOG ने इन सभी खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा है कि अब तक सुरेश ढाका को गिरफ्तार नहीं किया गया है. दरअसल, ढाका के नेपाल और बिहार के चंपारण में छिपे होने की इनपुट SOG को मिले थे. इस आधार पर बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया था, लेकिन ढाका का कोई ठोस सुराग नहीं मिला. अब तक की जानकारी के मुताबिक, सुरेश ढाका इस पूरे पेपर लीक गैंग का मास्टरमाइंड माना जाता है.  वह रीट परीक्षा के साथ-साथ एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों से भी जुड़ा हो सकता है.

लंबे समय से फरार है सुरेश ढाका 

SOG का कहना है कि सुरेश ढाका लंबे समय से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार प्रयासरत है. वह ऐसे नेटवर्क से जुड़ा है, जिसका दायरा राज्य की सीमाओं से बाहर तक फैला हुआ है. फिलहाल, सुरेश ढाका की तलाश में राजस्थान पुलिस व SOG की टीमें सक्रिय हैं, और राज्य से बाहर की एजेंसियों से भी लगातार तालमेल बनाकर कार्रवाई की जा रही है. रीट पेपर लीक प्रकरण में सुरेश ढाका पर सरकार ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

SI भर्ती परीक्षा के कई राज खुलने की संभावना 

आरोप है कि उसने पेपर की सेटिंग से लेकर डीलिंग तक में अहम भूमिका निभाई थी. ढाका के रीट के साथ एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के भी कई राज खुलने की संभावना है. एसआई भर्ती परीक्षा से भी तार जुड़े हैं. एसओजी उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी. 

पेपर लीक का माना जाता है मास्टरमाइंड 

सुरेश ढाका सरकारी टीचर था. पेपर लीक का उसे मास्‍टरमाइंड माना जाता है.  उस पर आरोप है कि उसने पेपर लीक माफिया से मिलकर कई परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक करवाए हैं, जिनमें रीट प्रमुख है.  उन प्रश्न पत्रों को लाखों रुपए लेकर सैकड़ों छात्रों को बेचा था.  एसओजी की ओर से उस पर राजस्थान में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि 5 लाख रुपए घोषित की गई है.

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसे में डॉक्‍टर दंपत‍ि की मौत, मंद‍िर से दर्शन कर लौट रहे थे 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close