विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

Rajasthan Accident: सड़क हादसे में डॉक्‍टर दंपत‍ि की मौत, मंद‍िर से दर्शन कर लौट रहे थे 

Rajasthan Accident: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया क‍ि कार में बैठा युवक तेर रफ्तार में कार चला रहा था. पहले उसने एक स्‍कूटी में टक्‍कर मारी. 

Rajasthan Accident: सड़क हादसे में डॉक्‍टर दंपत‍ि की मौत, मंद‍िर से दर्शन कर लौट रहे थे 
अलवर में हुए सड़क हादसे में डॉक्टर दंपति की मौत हो गई.

Rajasthan Accident: अलवर के शिवाजी पार्क क्षेत्र का में सोमवार रात तेज रफ्तार से कार दौड़ा रहे एक युवक ने बाइक सवार दंपत‍ि को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने दंपत‍ि को मृत घोषित कर दिया. युवक की कार भी एक पोल से टकराकर रुक गई. जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. हादसा शिवाजी पार्क मोड़ पर हुआ. 

मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे 

मृतकों की पहचान शिवाजी पार्क निवासी सतीश विजय और उनकी पत्नी पिंकी विजय के रूप में हुई है. दोनों त्रिपोलिया महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में बैठा युक्क बेतहाशा रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. पहले उसने एक स्कूटी को टक्कर मारी. इसके बाद सामने से बाइक पर आ रहे दंपत‍ि को चपेट में ले लिया. बाइक से टकराने के बाद कार पोल से टकराकर रुक गई, जिसके बाद मौके पर जमा लोगों ने युवक को पकड़ लिया, जो बुरी तरह शराब के नशे में धुत था. उसे शिवाजी पार्क थाना पुलिस को सौंप दिया. 

घर से मात्र 100 मीटर दूर हुआ हादसा 

मृतक के परिजनों ने सोमवार देर रात अपूर्व पुत्र दीपक निवासी हसन खां मेवात नगर के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग कर हत्या करने की शिकायत दर्ज कराई है. मृतक सतीश विजय एकाउंट्स का काम करते थे, और शिवाजी पार्क में ही रहते हैं. घर से महज 100 मीटर दूर हादसा हुआ. दंपत‍ि का बेटा रूस में एमबीबीएस कर रहा है. जबकि बेटी की शादी हो चुकी है. वह गुरुग्राम में रहती है. घर में दोनों पति-पत्नी अकेले ही रह रहे हैं. पुलिस ने बेटी और बेटे को हादसे की सूचना दी है.

यह भी पढ़ें: डॉ. रवि शर्मा की मौत पर एक्शन, RNT कॉलेज के 3 कर्मचारी हटाए; मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close