विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

Rajasthan: डॉ. रवि शर्मा की मौत पर एक्शन, RNT कॉलेज के 3 कर्मचारी हटाए; मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

Udaipur News: उदयपुर के आरएनटी मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में बिजली का करंट लगने से डॉ. रवि शर्मा की मौत के मामले में कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई की है. साथ राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले में जवाब-तलब किया है.

Rajasthan: डॉ. रवि शर्मा की मौत पर एक्शन, RNT कॉलेज के 3 कर्मचारी हटाए; मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब
Dr. Ravi Verma Death Case
NDTV

Dr. Ravi Verma Death Case: उदयपुर जिले में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में बिजली का करंट लगने से डॉ. रवि शर्मा की मौत के पांच दिन बाद, सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में चीफ वार्डन सहित तीन कर्मचारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है, जबकि राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए कई अधिकारियों से जवाब-तलब किया है. वही दूसरी ओर, रेजिडेंट डॉक्टर्स कॉलेज के इस फैसले से नाराज़ हैं . जिसकी वजह से हड़ताल आज ( मंगलवार ) छठे दिन भी जारी रहेगी.

कॉलेज प्रशासन का एक्शन, चीफ वार्डन समेत 3 हटाए गए

डॉ. रवि शर्मा की मौत  को लेकर बढ़ रहे मामले पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर ने हॉस्टल के चीफ वार्डन नरेंद्र बंसल, वॉर्डन ऑफिस के वरिष्ठ सहायक हीरालाल पालीवाल और वीरेंद्र को उनके पदों से हटा दिया है. इन दोनों कर्मचारियों को अब प्रशासनिक भवन में अपनी उपस्थिति देने के आदेश दिए गए हैं. कॉलेज प्रशासन ने हॉस्टलों में सुरक्षा और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए केयर टेकर नियुक्त करने का निर्णय भी लिया है.

मानवाधिकार आयोग ने मांगा जवाब

वही दूसरी ओर इस मामले में अब राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी दखल दिया है. आयोग ने इसे गंभीर केस मानते हुए आरएनटी प्रिंसिपल, जयपुर के एसएमएस कॉलेज के प्रिंसिपल, उदयपुर कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और राजस्थान मेडिकल काउंसिल, जयपुर के रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया है. आयोग ने सभी संबंधित पक्षों से मामले पर तथ्यात्मक रिपोर्ट जल्द से जल्द पेश करने का आदेश दिया है.

हड़ताल के बाद अब रेजिडेंट डॉक्टर्स ने अनशन पर बैठने की दी चेतावनी

हालांकि, कॉलेज प्रशासन के इस कदम से रेजिडेंट डॉक्टर्स नाखुश हैं. उनका कहना है कि आरोपियों को केवल पद से हटाना काफी नहीं है उनका निलंबन होना चाहिए. जिसके कारण उनकी हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रहेगी. साथ ही डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रेजीडेंट डॉक्‍टर की दूसरी पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट आई, स‍िर पर चोट के निशान म‍िले 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close