विज्ञापन

Republic Day 2026: किरोड़ी, प्रेमचंद बैरवा-मंजू बाघमार... 26 जनवरी को राजस्थान में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण; देखें लिस्ट

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस बार बीकानेर की उस्ता कला पर आधारित राजस्थान की झांकी नजर आएगी. वहीं, प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

Republic Day 2026: किरोड़ी, प्रेमचंद बैरवा-मंजू बाघमार... 26 जनवरी को राजस्थान में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण; देखें लिस्ट
26 जनवरी को राजस्थान में कौन कहां करेगा ध्वजारोहण

Rajasthan News: देशभर में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में इस साल बीकानेर की विश्वविख्यात उस्ता कला को केन्द्र में रखकर तैयार की गई राजस्थान की झांकी नजर आएगी. शुक्रवार को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड  की फुल ड्रेस रिहर्सल में राजस्थान ​की झांकी ने अपनी विशिष्ट शिल्पकला, सांस्कृतिक वैभव और जीवंत प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया.

कर्तव्य पथ पर दिखेगी राजस्थान की झांकी

झांकी के डिजाइनर और पर्यवेक्षक हर शिव कुमार शर्मा ने बताया कि कर्तव्य पथ पर शुक्रवार को राजस्थान मरुस्थल का स्वर्ण स्पर्श” विषयक राजस्थान की झांकी के अग्र भाग में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक वाद्य रावणहट्टा का वादन करते कलाकार की 180 डिग्री घूमती प्रतिमा प्रदर्शित की गई है. इसके दोनों ओर उस्ता कला से सजी सुराही, कुप्पी और दीपक आकर्षक फ्रेमों में लगाए गए हैं. झांकी का यह भाग लगभग 13 फीट ऊंचा है.

वहीं, प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस समारोह में झंडारोहण के लिए अलग-अलग मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है. लिस्ट में किरोड़ी लाल मीणा, दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, प्रेमचंद बैरवा समेत तमाम मंत्री अलग-अलग जिलों में गणतंत्र दिवस के दिन झंडारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

कौन किस जिले में फहराएगा झंडा

  • दिया कुमारी- कोटपूतली-बहरोड़
  • प्रेमचंद बैरवा- भीलवाड़ा
  • किरोड़ी लाल मीणा- सवाई माधोपुर
  • गजेंद्र सिंह- फलौदी
  • राज्यवर्धन सिंह राठौड़- दौसा
  • मदन दिलावर- कोटा
  • कन्हैया लाल- टोंक
  • जोगाराम पटेल- जोधपुर
  • सुरेश सिंह रावत- अजमेर
  • अविनाश गहलोत- ब्यावर
  • सुमित गोदारा- बीकानेर
  • जोराराम कुमावत- पाली
  • बाबूलाल खराड़ी- उदयपुर
  • हेमंत मीणा- प्रतापगढ़
  • संजय शर्मा- अलवर
  • गौतम कुमार- चित्तौड़गढ़
  • झाबर सिंह खर्रा- सीकर
  • हीरालाल नागर- भरतपुर
  • ओटाराम देवासी- सिरोही
  • डॉ. मजू बाघमार- नागौर
  • विजय सिंह- डीडवाना-कुचामन
  • कृष्ण कुमार विश्नोई- बाड़मेर
  • जवाहर सिंह बेढ़म- डीग
  • जोगेश्वर गर्ग- जालौर

यह भी पढ़ें-

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, कोटा में बनेगा गो अभयारण्य

वसुंधरा बोलीं, महिलाओं को पुरुषों से 3 गुना ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है, तब जा कर मिलता है राजनीति में स्थान 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close