विज्ञापन

RPSC RAS Pre Result 2024: आरपीएससी ने जारी किया RAS प्री का रिजल्ट, देखें सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट और कट ऑफ

राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 2 फरवरी 2025 को किया गया था. अब इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

RPSC RAS Pre Result 2024: आरपीएससी ने जारी किया RAS प्री का रिजल्ट, देखें सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट और कट ऑफ

RPSC RAS ​​Pre Result 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम का रिजल्ट (RAS Pre Result 2024) जारी कर दिया है. काफी समय से अभ्यर्थी इसका इंतजार कर रहे थे, वहीं अब यह रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आरपीएससी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया है. बता दें, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन इस साल 2 फरवरी 2025 को किया गया था.

RAS Pre परीक्षा में कुल 21539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. जबकि 1680 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने परीक्षा निर्देशन बिंदु संख्या 11 के तहत किसी परीक्षार्थी द्वारा 10 प्रतिशत या 15 से अधिक प्रश्नों में 5 विकल्पों में से कोई भी विकल्प अंकित नहीं किया. इस वजह से इन अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है.

RAS Result कट ऑफ मार्क्स

Latest and Breaking News on NDTV

यहां नीचे स्क्रॉल करें RAS रिजल्ट

81B6B7630563426B89A53125A8604877 by sandipk on Scribd

करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था परीक्षा

2 फरवरी 2025 को हुए आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में 3,75,665 यानी करीब 4 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. हालांकि इस परीक्षा के लिए 6,75,088 यानी करीब 7 लाख लोगों ने आवेदन किया था. यानी करीब 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन करने के बाद परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया था.

कैसे चेक करें RAS Pre 2024 का रिजल्ट?

जब परीक्षा परिणाम घोषित होगा तो अभ्यर्थी इसे RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा.

1. सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

2. वहां पर आपको RPSC RAS Pre 2024 Result का नोटिफिकेशन नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.

3. आपके सामने RPSC RAS रिजल्ट की PDF खुल जाएगी. उसे डाउनलोड कर लें.

4. इसके बाद PDF को ओपन करें और Ctrl+F शॉर्टकट से अपना रोल नंबर खोजें.

5. यदि आपका रोल नंबर लिस्ट में दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आपने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है.

मुख्य परीक्षा का आयोजन आगामी 17 व 18 जून को राजस्थान के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के कुल 733 पदों हेतु विज्ञापन संख्या 13/2024-25 जारी किया गया था. कार्मिक विभाग से 363 पद और प्राप्त होने पर अब इस भर्ती के अंतर्गत पदों की कुल संख्या 1096 हो गई है. इससे राज्य सेवाएं के 428 पद एवं अधीनस्थ सेवाओं के 668 पद हो गए है. पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र संख्या 21/2024-25 दिनांक 17 फरवरी 2025 को जारी किया गया था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close