राजस्थान में भीषण हादसा, टैंकर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, इस हालत में मिली सवार की लाश

Road Accident: हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार की यह तस्वीर राजस्थान के सांचौर जिले से सामने आई है. जहां शुक्रवार को टैंकर और ब्रेजा कार की भिंड़त में कार की ये हालत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टैंकर की टक्कर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार.
ndtv

Sanchore Accident: राजस्थान के सांचौर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां एनएच-68 पर टैंकर और कार में हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कार की जो तस्वीरें सामने आई है, वह हादसे की भयावयता को खुद बता रही है. इस हादसे में कार सवार युवक की भी मौत हो गई. 

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सांचौर जिले से होकर गुजरने वाली ⁠NH-68 पर रणोदर की सरहद में हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर चितलवाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि चितलवाना निवासी राजेश कुमार बिश्नोई की इस हादसे में मौत हो गई.

सांचौर में टैंकर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे में कार सवार राजेश का शरीर बुरी तरह से घायल हुआ था. वो कार में फंस गया था. काफी मशक्कत से उसकी लाश निकाली गई. 

तस्वीर में देखें हादसे की भयावहता.

खबर अपडेट की जा रही है. 
 

Topics mentioned in this article