
Sanchore Accident: राजस्थान के सांचौर जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. यहां एनएच-68 पर टैंकर और कार में हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद कार की जो तस्वीरें सामने आई है, वह हादसे की भयावयता को खुद बता रही है. इस हादसे में कार सवार युवक की भी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सांचौर जिले से होकर गुजरने वाली NH-68 पर रणोदर की सरहद में हुआ. हादसे की सूचना मिलने पर चितलवाना थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि चितलवाना निवासी राजेश कुमार बिश्नोई की इस हादसे में मौत हो गई.

सांचौर में टैंकर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. हादसे में कार सवार राजेश का शरीर बुरी तरह से घायल हुआ था. वो कार में फंस गया था. काफी मशक्कत से उसकी लाश निकाली गई.

तस्वीर में देखें हादसे की भयावहता.
खबर अपडेट की जा रही है.