Rajasthan News: सांचौर क्षेत्र के नेशनल हाईवे-68 पर मीठी बेरी की सरहद में दो गुटों के बीच अचानक हिंसक टकराव देखने को मिला है. घटना के चलते हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. हिंसक टकराव में कई लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है. वहीं करीब आधा दर्जन से अधिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. दो गुटों के बीच लड़ाई की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
एक दूसरे पर बरसाए पत्थर
जानकारी के मुताबिक, एक गुट किसी सामाजिक कार्यक्रम से लौट रहा था. इसी दौरान दूसरे गुट ने हाईवे पर रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई और लाठी-डंडों से हमला होने लगा. घटना के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

विवाद के दौरान हाईवे पर ट्रैफिक जाम
अचानक हुए बवाल के कारण हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. राहगीरों और वाहन चालकों में दहशत का माहौल बन गया, कई लोग अपने वाहन छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागते नजर आए. सूचना मिलने पर सांचौर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर हाईवे को खाली करवाया और यातायात बहाल किया.
आपसी रंजिश के चलते हुई मारपीट
इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश के चलते विवाद की बात सामने आई है. पुलिस ने दोनों गुटों की पहचान कर ली है. क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके.
यह भी पढे़ं-
"आश्रम में गलत काम होता है...", वीडियो बनाकर बाबा फतेहनाथ फांसी पर झूल गया
राजस्थान: खाई में पति की लाश, पत्नी का ऑटो ड्राइवर से अफेयर... सपने की कहानी से खुला राज