राजस्थान के धौलपुर में एक खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है. एक महिला ने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी. हत्या के लाश को 50 फीट गहरी खाई में फेंक दिया था. सबसे बड़ी बात, घटना के बाद पत्नी ने पति के सपने में आने और किसी मुसीबत में फंसे होने की मनगढंत कहानी परिजनों को सुनाई. पुलिस ने महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मृतक की पत्नी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
जंगल में खून से लथपथ मिली थी लाश
सीओ कृष्ण कुमार जांगिड़ ने बताया कि सैपऊ थाना क्षेत्र के दौनारी गांव निवासी 35 वर्षीय युवक रविकांत पुत्र सोबरन सिंह 27 दिसंबर 2025 को घर से लापता हो गया था. युवक के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने 28 दिसंबर को स्थानीय पुलिस थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद 29 दिसंबर को युवक रविकांत की डेड बॉडी धौलपुर शहर के कोतवाली थाना इलाके में शेरगढ़ किले के जंगलों में खून से लथपथ अवस्था में पड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाया गया. डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों इस मामले में हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था.
ऑटो ड्राइवर से महिला के थे शारीरिक संबंध
जांच में पता चला कि मृतक रविकांत की पत्नी रजनी के शारीरिक संबंध शाहरुख नाम के लड़के से बन गए थे. शाहरुख ऑटो चलाता है. बताया जा रहा है कि करीब 1 साल पूर्व शाहरुख के ऑटो में बैठकर रविकांत की पत्नी रजनी अपने गांव दौनारी जा रही थी. छोटे से सफर में दोनों को प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर शेयर कर दिए. इसके बाद शाहरुख का रविकांत के घर आना-जाना शुरू हो गया. रजनी ने अपने पति रविकांत से प्रेमी शाहरुख की मुलाकात कराई थी. पुलिस से मिली जानकारी में रविकांत हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था. रजनी के अकेला रहने पर उसका प्रेमी शाहरुख अक्सर उसके घर आया जाया करता था.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी प्रेमी शाहरुख
Photo Credit: NDTV
हत्या के बाद 50 फीट खाई में फेंकी लाश
रविकांत को ठिकाने लगाने के लिए रजनी और उसके प्रेमी शाहरुख खान ने खौफनाक योजना बना डाली. पत्नी रजनी ने परिचित की बाइक बुलाकर शाहरुख के साथ रविकांत को बाजार में खरीदारी करने के लिए भेज दिया. शाहरुख, रविकांत को शराब पिलाकर शेरगढ़ किले के पास ले गया और पत्थरों से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी. हत्या करने के बाद डेड बॉडी को किले के ऊपर से करीब 50 फीट नीचे खाई में फेंक दिया.
सपने की मनगढ़ंत कहानी क्या है?
रविकांत के गायब होने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर रिश्तेदारियों में देखना शुरू कर दिया. 29 दिसंबर को पत्नी रजनी ने परिजनों को बताया कि उसको सपना आया है. सपने में रविकांत किसी मुसीबत में पड़ा हुआ है. शेरगढ़ किले के पास खून से लथपथ अवस्था में है और किसी ने उस पर जानलेवा हमला किया है. रविकांत बार-बार सपने में मदद की गुहार लगा रहा है. सपने की मनगढ़ंत बात को सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और रजनी को लेकर शेरगढ़ किले के पास पहुंच गए. जहां खून से लथपथ अवस्था में रविकांत की लाश पड़ी हुई थी.
यह भी पढे़ं-
बुर्का पहनकर लिपस्टिक लगाई... रेप का आरोपी RAC जवान बना महिला, अब पुलिस ने वृंदावन से दबोचा