Rajasthan News: धौलपुर में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी व दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने RAC के बर्खास्त जवान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आरएसी जवान की यूपी के वृंदावन से गिरफ्तारी हुई है. वह पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने जो तरीका अपनाया था, उसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. बर्खास्त आरएसी जवान बुर्का पहन और होठों में लिपस्टिक लगाकर महिला के भेष में छिपा बैठा था.
नौकरी के बहाने नाबालिग को घर बुलाया
एसपी विकास सांगवान ने बताया बर्खास्त आरएसी के जवान रामभरोसी उर्फ राजेंद्र सिसोदिया ने 15 दिसंबर 2025 को 16 साल की नाबालिग लड़की और उसके भाई को जेल पुलिस में नौकरी का झांसा देकर अपने घर पर बुलाया था. आरएसी जवान ने नाबालिग के भाई को बाजार भेज दिया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. लड़की के चीखने चिल्लाने पर कॉलोनी के लोग मौके पर पहुंच गए.

उस समय पर कॉलोनी के लोगों ने काफी प्रदर्शन किया था, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान शुरू किया. पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने स्वरूप बदलना शुरू कर दिया. आरोपी की लोकेशन आगरा लखनऊ मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर समेत अन्य स्थानों पर ट्रेस हुई थी, लेकिन शातिर किस्म का आरोपी हर बार पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि शातिर किस्म का अपराधी रामभरोसी उर्फ राजेंद्र पुलिस से बचने के लिए हर बार भेष बदल रहा था.
भेष बदलकर छिप रहा था आरोपी आरएसी जवान
कभी ट्रैक सूट तो कभी जैकेट पहनकर वीआईपी ऑफिसर बन जाता था. अधिकतर आरोपी पुलिस का ऑफिसर बोलकर खुद को प्रदर्शित करता था. चूंकि इस घटना ने काफी तूल पकड़ा था. घटना होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. लेकिन इस घटना के बाद कुशवाहा समाज में आक्रोश भड़क गया. कुशवाहा समाज के लोग लामबंद होकर धरना और प्रदर्शन पर उतारू हो गए. घटना को लेकर कुशवाहा समाज 4 जनवरी को बड़े आंदोलन की भी तैयारी कर रहा था.
काफी तलाश के बाद आखिरकार आरोपी को वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया आरोपी रामभरोसी उर्फ राजेंद्र चरित्र की दृष्टि से काफी गिरा हुआ है. पूर्व में पॉक्सो मुकदमा की वजह से आरोपी को आरएसी की नौकरी से बर्खास्त किया गया है. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ महिला उत्पीड़न के अन्य मामले दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें-
बांसवाड़ा: मरीज लेकर जा रही दो एंबुलेंसो में आमने-सामने टक्कर, सड़क पर मची अफरा-तफरी