विज्ञापन

बांसवाड़ा: मरीज लेकर जा रही दो एंबुलेंसों में आमने-सामने टक्कर, सड़क पर मची अफरा-तफरी

राजस्थान के बांसवाड़ा में देर रात दो एंबुलेंस तेज रफ्तार में टकरा गईं. हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, सभी मरीज सुरक्षित रहे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर सड़क को साफ कराया.

बांसवाड़ा: मरीज लेकर जा रही दो एंबुलेंसों में आमने-सामने टक्कर, सड़क पर मची अफरा-तफरी
बांसवाड़ा में जोरदार सड़क हादसा.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में मोहन कॉलोनी चौराहा रात के सन्नाटे में गूंज उठा जब दो एंबुलेंस तेज रफ्तार में टकरा गईं. सोमवार से मंगलवार की रात करीब एक बजे हुआ यह हादसा देखकर लोग हैरान रह गए. चौराहा शहर का सबसे व्यस्त इलाका है जहां रात में भी वाहनों की आवाजाही रहती है. दोनों एंबुलेंस मरीजों को लेकर जा रही थीं लेकिन किस्मत से सभी यात्री सुरक्षित बच गए. किसी को गंभीर चोट नहीं लगी जो एक बड़ी राहत की बात है.

एंबुलेंस की दिशाएं और टक्कर का कारण

एक छोटी निजी एंबुलेंस उदयपुर से मरीज को लेकर डेटकिया आंबापुरा की ओर जा रही थी. इसी समय घाटोल की तरफ से आ रही सरकारी 108 एंबुलेंस सामने आ गई. दोनों वाहन चौराहे पर आमने-सामने भिड़ गए.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और भीड़ जमा हो गई. मरीजों की हालत देखकर हर कोई चिंतित था लेकिन जल्दी ही पता चला कि सब ठीक हैं.

पुलिस का त्वरित एक्शन और ड्राइवर की फरारी

सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस आने से पहले ही एक एंबुलेंस का चालक भाग निकला. पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया और यातायात को सामान्य किया.

इस बीच मरीजों को सुरक्षित निकालकर अन्य साधनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया. हादसे से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ जो चमत्कार जैसा लगता है. अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- 

Year Ender 2025: स्कूल की छत गिरी, बस और हॉस्पिटल में आग; राजस्‍थान के 5 बड़े हादसे जो लोगों को झकझोर गए

"भांजे की सगाई हो गई अब राहुल गांधी भी जल्‍दी शादी करें," सुम‍ित बोले- शादी होगी तो सही रास्‍ते पर चलेंगे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close