विज्ञापन

Year Ender 2025: स्कूल की छत गिरी, बस और हॉस्पिटल में आग; राजस्‍थान के 5 बड़े हादसे जो लोगों को झकझोर गए

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरी, जैसलमेर में एसी स्लीपर बस में आग, जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में आग - ऐसी 5 बड़ी दुर्घटनाए जिनकी साल 2025 में पूरे देश में चर्चा हुई.

Year Ender 2025: स्कूल की छत गिरी, बस और हॉस्पिटल में आग; राजस्‍थान के 5 बड़े हादसे जो लोगों को झकझोर गए
जैसलमेर में बस अग्निकांड में मौके पर ही 20 यात्री जिंदा जलकर मर गए थे
ANI

वर्ष 2025 समाप्त हो रहा है, और नया साल 2026 दस्तक दे रहा है. ऐसे में नए साल के स्वागत के साथ-साथ बीते साल की भी सुध ली जा रही है कि इस साल हमने क्या खोया, क्या पाया. पुराने साल पर निगाह दौड़ाना इसलिए ज़रूरी समझा जाता है ताकि बीते साल में जो चूकें, ग़लतियां और लापरवाहियां हुई हैं, उनसे सीख लेकर आगे की ओर क़दम बढ़ाया जा सके. इस बार राजस्थान के लिए जब भी साल 2025 को याद किया जाएगा, तो उसे कुछ बड़े हादसों के लिए भी याद रखा जाएगा. आइए नज़र डालें साल 2025 में राजस्थान में हुए 5 बड़े हादसों पर. 

Latest and Breaking News on NDTV

1 - झालावाड़ा स्कूल हादसा

इस साल जुलाई महीने में राजस्थान के झालावाड़ में एक स्कूल की छत गिर गई. 25 जुलाई को झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में एक सरकारी स्कूल की छत गिर गई. इस दुर्घटना में 7 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना ने सरकारी स्कूलों की इमारतों की जर्जर हालत की पोल खोलकर रख दी. बारिश के मौसम के दौरान राजस्थान के कई स्कूलों में इसी तरह से इमारतों के हिस्से गिरने की ख़बरें आईं और यह एक बड़ा मुद्दा बना. झालावाड़ हादसे के बाद राजस्थान में जर्जर इमारतों के ख़िलाफ़ अभियान चला और सभी को दुरुस्त करवाया गया.

पढ़ें-: 'मैं उसी क्लास में थी, बाहर गई तभी...' बताते हुए रोने लगी झालावाड़ स्कूल की प्रिंसिपल

Latest and Breaking News on NDTV

2 - एसएमएस हॉस्पिटल में आग

राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल, जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में अक्टूबर महीने में भीषण अग्निकांड हुआ जिसमें 8 मरीज़ों की ज़िंदा जलने से मौत हो गई. यह आग अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में लगी. 6 मरीज़ों की मौत आईसीयू वॉर्ड में हुई. 2 मरीज़ों की पास के दूसरे आईसीयू से निकालते समय हो गई. इस आग में 5 लोग गंभीर गंभीर रूप से झुलस गए थे. आग की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया गया. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में हुए इस हादसे ने सरकारी सिस्टम की पोल खोल कर रख दी. इस दुर्घटना के बाद सरकार ने भी सख़्त क़दम उठाए और अन्य सभी अस्पतालों में व्यवस्था की निगरानी की जाने लगी.

पढ़ें-: जली मशीनें और कालिख से ढका फर्श! SMS अस्पताल का ICU वॉर्ड पूरी तरह बर्बाद, देखें दिल दहला देने वाली तस्वीरें

Latest and Breaking News on NDTV

3 - जैसलमेर बस हादसा

इस साल अक्टूबर महीने में जैसलमेर में एक बस में आग लग गई जिसमें बस में सवार 29 यात्रियों की मौत हो गई. 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 3 बजे  जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. इसी दौरान जोधपुर रोड पर थईयात के पास अचानक हादसा हो गया. बस में 57 यात्री सवार थे. 20 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य घायल हुए. जांच में पता चला कि यह बस अवैध रूप से मॉडिफाइ कर स्लीपर एसी बस बनाई गई थी. हादसे के बाद सरकार ने मॉडिफाइड बसों के खिलाफ कार्रवाई की.

पढ़ें-: 'बचाओ-बचाओ' की चीखें, आग में झुलसता शरीर, चश्मदीद एडवोकेट जितेंद्र ने बताई जैसलमेर बस अग्निकांड की खौफनाक दास्तां

Latest and Breaking News on NDTV

4 - मनोहरपुर बस हादसा

अक्टूबर महीने में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र के मनोहरपुर के पास एक और बड़ा बस हादसा हो गया. 28 अक्टूबर को मजदूरों से भरी एक प्राइवेट स्लीपर बस हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई. करंट दौड़ने के कारण बस में भीषण आग लग गई, और इस हादसे में बस में सवार 10 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. इनमें से एक पिता और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. यह बस उत्तर प्रदेश से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर जा रही थी. बस के ऊपर ओवरलोड लगेज रखे थे और इसी लगेज से तार टकरा गया और बस में आग लग गई. बस के अंदर सिलेंडर तक मौजूद थे लेकिन उनमें ब्लास्ट नहीं हुआ. इस दुर्घटना के बाद पूरे राजस्थान में ओवरलोडिंग को लेकर अभियान चलाया गया.

पढ़ें-: 7 माह पहले परमिट खत्म, 4 महीने में 40 चालान...फिर भी 7 RTO चौकियां पार कर यूपी से राजस्थान चली आई बस जिसमें लगी आग

Latest and Breaking News on NDTV

5 - अजमेर हाईवे हादसा

अक्टूबर में दूदू जिले में अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ. 7-8 अक्टूबर की रात साइड पर खड़े LPG ट्रक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद लगभग 200 सिलेंडर ब्लास्ट हुए. यह धमाके करीब 10 किलोमीटर दूरी तक सुनाई दे रहे थे. एक के बाद एक गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आवाज गूंजने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. हालांकि इस हादसे में सिर्फ ट्रक चालक की मौत हुई लेकिन अगर समय रहते यातायात को डायवर्ट नहीं किया गया होता तो हाईवे से जाते बाक़ी वाहन भी आग की चपेट में आ सकते थे.

पढ़ें-: जयपुर-अजमेर हाईवे पर फटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, एक के बाद एक ब्लास्ट... 10 किलोमीटर तक गूंजा धमाका

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close