विज्ञापन

जालोर: 24 गांवों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, पंचायत समिति बहाली की मांग तेज; चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

राजस्थान के जालोर में 24 गांवों पंचायत समिति को फिर से बहाल करने की मांग पर एकजुट दिखे. कलेक्टर कार्यालय के बाहर महापड़ाव किया.

जालोर: 24 गांवों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, पंचायत समिति बहाली की मांग तेज; चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जालोर में 24 गांवों पंचायत समिति को फिर से बहाल करने की मांग पर एकजुट हुए.

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में झाब पंचायत समिति को दोबारा बहाल करने की मांग को लेकर 24 गांवों के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर बड़ा प्रदर्शन किया. सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और देखते ही देखते यह विरोध महापड़ाव में बदल गया.

सांचौर विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने सांचौर विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जताई. लोगों का कहना था कि उनकी लंबे समय से चली आ रही मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, जिससे क्षेत्र के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ज्ञापन को लेकर सड़क जाम

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग की. इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गई, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर हालात को संभाला और जाम खुलवाया.

चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि अगर झाब को फिर से पंचायत समिति का दर्जा नहीं मिला तो वे आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे. ग्रामीणों ने इसे अपने सम्मान और हक की लड़ाई बताया.

आमरण अनशन की तैयारी

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी कि मांग पूरी नहीं होने पर 24 गांवों के ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठेंगे. उनका कहना है कि अब आंदोलन और तेज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 

Rajasthan News Live: सोनम वांगचुक के लिए जोधपुर में जेल के बाहर प्रदर्शन, अजमेर में शंकराचार्य के लिए पुलिस से भिड़ी कांग्रेस; 22 जिलों में बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather: अलवर में झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले, कही खिले किसानों के खिले चेहरे तो कही छाई चिंता की लकीरें

जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर अचानक हलचल, कैद में हैं सोनम वांगचुक, प्रशासन को मिली जानकारी के बाद सुरक्षा कड़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close