टीवी न्यूज़ की दुनिया में अग्रणी और सबसे भरोसेमंद नाम, एनडीटीवी से अब रणबांकुरों, राजाओं की धरती और सबसे बड़े प्रदेश के दर्शक भी ताजातरीन खबरों, सच और मुद्दों की गहन समझ के लिए एनडीटीवी राजस्थान और इसकी वेबसाइट https://rajasthan.ndtv.in/ से सीधे रूबरू हो सकेंगे. एनडीटीवी राजस्थान के लॉन्च का भव्य कार्यक्रम आज शाम को आयोजित किया जाएगा, जिसे सभी दर्शक टीवी और यूट्यूव चैनल पर लाइव देख सकेंगे.
प्रदेश में एनडीटीवी राजस्थान प्रदेशवासियों के समक्ष महज राजनीति तक सीमित न रहने के वादे के साथ समूह की 35 वर्षों की पत्रकारिता के बेमिसाल अनुभव पर आधारित खबरें लेकर हर पल हाज़िर रहेगा. वीर भूमि के दर्शकों के लिए एनडीटीवी राजस्थान की ये प्रतिबद्धता रहेगी कि उन्हें ख़बरें सिर्फ जयपुर से न मिलें बल्कि पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक प्रदेश के हरेक कोने से जनता की आवाज़ उठाई जाए.
LIVE | NDTV का भरोसा राजस्थान में भी,
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 5, 2023
NDTV राजस्थान चैनल अब LIVE...
हर ख़बर हमारी वेबसाइट https://t.co/rhXZi1sRR4 पर भी#NDTVRajasthan | #RajasthanMeinNDTV | #NDTVRajasthanKeSang pic.twitter.com/tDn6Qrvlx3
#NDTVRajasthan:सबसे बड़े प्रदेश में सबसे भरोसेमंद नाम एनडीटीवी की दस्तक: लांच हुआ NDTV राजस्थान https://t.co/zE3tGs19aD pic.twitter.com/m0xmEfSgjn
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) September 5, 2023
राजस्थान में एनडीटीवी के बैनर तले 5 सितंबर को शुरू हुआ ख़बरों का ये सिलसिला युवा, बच्चे-महिला, बुजुर्ग, जलवायु और गांव-शहरों से सीधे जुड़े स्थानीय मुद्दों को लेकर अनवरत जारी रहेगा. जल्द होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान दर्शक एनडीटीवी की ग्राउंड रिपोर्ट, चुनावी समझ और विश्लेषण की लंबी विरासत से भरपूर कवरेज प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, हमारा चैनल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता, इतिहास, गीत-संगीत, नृत्य, भाषा और उद्यमिता को भी समेटे रहेगा.
एनडीटीवी के कार्यकारी निदेशक और एडिटर इन चीफ़ संजय पुगलिया ने भरोसे की पत्रकारिता के प्रति एनडीटीवी नेटवर्क की प्रतिबद्धता को दोहराया है. पुगलिया का कहना है, ‘राजस्थान में रीजनल चैनल लॉन्च करने का हमारा निर्णय प्रदेश की जनता को स्थानीय और उनके लिए प्रासंगिक ख़बरें पेश करने की चाह से प्रेरित है. हमारे रिपोर्टर, स्ट्रिंगर यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान का हरेक गांव, शहर राजधानी से अलग-थलग न महसूस करें।'
पुगलिया के साथ-साथ एनडीटीवी के ही कार्यकारी निदेशक सेंथिल चेंगलवरायण का कहना है, ‘एनडीटीवी राजस्थान ऐसे समय में लॉन्च होने जा रहा है, जब ख़बरें सिर्फ़ राजनीति तक सिमट कर रह गई हैं। हमारे चैनल के ज़रिए हमें यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान के हरेक नागरिक की आवाज़ मायने रखती है.'आपको बता दें कि एनडीटीवी राजस्थान सभी स्थानीय केबल और डीटीएच नेटवर्कों पर उपलब्ध रहेगा.
हमसे हर पल जुड़े रहने के लिए आप इन सोशल मीडिया हैंडल्स को फ़ॉलो व सब्सक्राइब कर सकते हैं –
यूट्यूब - @NDTVRajasthan
एक्स (ट्विटर) - @NDTV_Rajasthan
फेसबुक - @NDTVRajasthanOfficial
#NDTVRajasthan चैनल अब LIVE
— NDTV India (@ndtvindia) September 5, 2023
आज ही केबल ऑपरेटर से कहें कि एनडीटीवी राजस्थान (@NDTV_Rajasthan) का कनेक्शन आपको दें.
YOU TUBE पर भी LIVE देखें -https://t.co/UKX4J9Pfgh#RajasthanMeinNDTV | #ndtvrajasthankesang
एनडीटीवी राजस्थान आप इन नेटवर्क्स पर देख सकते हैं pic.twitter.com/5JArw9Ybc1
एनडीटीवी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ लॉन्च के महज दो हफ्तों में एनडीटीवी राजस्थान की लॉन्चिंग आगामी महीनों में एनडीटीवी नेटवर्क के कई और रीजनल चैनलों की शृंखला का एक अहम हिस्सा है.