नकली घी मामले में जयपुर डी-मार्ट पर सरस डेयरी ने दर्ज कराया केस, पूरे प्रदेश से प्रो वैदिक घी का स्टॉक होगा सीज

Fake Ghee Case: सरस डेयरी के अधिकारियों ने डी-मार्ट के उपर एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक नोटिस भी जारी किया गया है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
घी जब्ती के दौरान की तस्वीर

Rajasthan Fake Ghee News: राजस्थान में लोगों के सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के खिलाफ पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान के तहत जयपुर के डी-मार्ट के मालवीय नगर स्टोर पर 20 जून को सरस और प्रो वैदिक ब्रांड का 2700 लीटर नकली घी जब्त किया गया. सरस डेयरी ने डी-मार्ट पर केस भी दर्ज करवाया है. साथ ही अब पूरे राजस्थान से प्रो वैदिक घी के स्टॉक को जब्त करने के आदेश विभाग द्वारा दिए गए हैं. 

डी-मार्ट को मिला नोटिस

डी मार्ट को पाबंद किया गया था की सारा घटिया क्वालिटी का घी एक जगह इकट्ठा करके विभाग को सौपे जिससे विभाग द्वारा उसे सीज किया जा सके. लेकिन डी-मार्ट द्वारा इसकी अवहेलना करते हुए सुबह ही ट्रांसफर नोट द्वारा वेंडर को वापस लौटा दिया गया. जिसको लेकर डी मार्ट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने एक नोटिस जारी किया है. जिस फर्म से डी-मार्ट ने सरस घी खरीदा वह फॉर्म सरस डेरी की अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर नहीं है और वहां पर भी नकली घी के कार्टून स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जब्त किए गए. 

Advertisement

राजस्थान में प्रो वैदिक और सरस के घी जब्ती के आदेश

खंडेलवाल एंड कंपनी और कुकर खेडा मंडी में ऐसे गोदाम चिन्हित किए गए और वहां पर यह सारी कार्रवाई की जा रही है. डी मार्ट और खंडेलवाल एंड कंपनी पर सरस डेयरी के अधिकारियों द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है. नकली घी की सूचना पर दौसा, निवाई आदि जगहों पर टीम भेजी गई और प्रो वेदिक घी की पूरे राजस्थान में सूचना देकर जहां भी स्टॉक उपलब्ध है. वह सीज करने के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बड़े शॉपिंग मॉल में भी खप रहे नकली फूड प्रोडक्ट, जयपुर डी-मार्ट से 450 लीटर नकली सरस घी जब्त

Advertisement
Topics mentioned in this article