विज्ञापन

रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने पहुंची प्रियंका गांधी, बाधिन रिद्धि और बेटी माही की अठखेलियों का लिया आनंद

Ranthambore News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को सवाई माधोपुर के रणथंभौर में टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी माही को देखा.

रणथंभौर में टाइगर सफारी का  लुत्फ उठाने पहुंची प्रियंका गांधी, बाधिन रिद्धि और बेटी माही की अठखेलियों का लिया आनंद
Priyanka Gandhi in Ranthambore

Piyanka Gandhi visit  Ranthambore: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ( Priyanka Gandhi vadra) इन दिनों सवाई माधोपुर के रणथंभौर में तीन दिवसीय निजी दौरे पर हैं. इस दौरान प्रियंका ने शनिवार शाम को रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) का भ्रमण किया और टाइगर सफारी (Tiger Safari) का लुत्फ उठाया. टाइगर सफारी के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi ) ने रणथंभौर के जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि (Tigress Ridhi) और उसकी बेटी माही को देखा.

रणथंभौर नेश्नल पार्क में की टाइगर सफारी

इस दौरान करीब दो से तीन घंटे तक प्रियंका गांधी और बाघिन रिद्धि और बेटी माही के बीच लुका-छिपी का खेल चलता रहा. कभी बाघिन रिद्धि और माही प्रियंका के सामने आ जातीं तो कभी जंगल की झाड़ियों में अचानक गायब हो जातीं.  बाघिन रिद्दि को रणथंभौर की रानी कहा जाता है. बाघ साइटिंग के दौरान प्रियंका ने बाघिन रिद्धि को शिकार के लिए एक सांभर के पीछे दौड़ते देखा, लेकिन बाघिन सांभर का शिकार करने में असफल रही.

बाघिन रिद्धि को देख प्रियंका गांधी दिखीं बेहद खुश

इसके बाद बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी माही जोन नंबर तीन के राजबाग क्षेत्र में पहुंच गईं. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा भी बाघिन का पीछा करते हुए राजबाग क्षेत्र में पहुंचीं, जहां प्रियंका ने बाघिन रिद्धि और माही की अठखेलियां देखीं. राजबाग से बाघिन रिद्धि पदमला तालाब और बाघिन माही झालरा वन क्षेत्र की ओर निकल गईं.बधिन रिद्धि माही की अठखेलिया देख प्रियंका गाँधी वाड्रा काफी खुश नजर आई .

एक माह में यह है रणथंभौर का दूसरा दौरा

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार शाम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचीं. जहां वे रणथंभौर के पांच सितारा होटल शेरबाग में ठहरी हैं. एक महीने के भीतर प्रियंका गांधी वाड्रा का यह दूसरा रणथंभौर दौरा है. इससे पहले पिछले महीने वे अपने परिवार के साथ रणथंभौर आई थीं और टाइगर सफारी का लुत्फ उठाया था. इस दौरान उन्होंने और उनके परिवार ने रणथंभौर के जोन नंबर 3 में बाघिन एरोहेड और उसके तीन शावकों की अठखेलियां देखीं.इस दौरान प्रियंका के बेटे रेहान ने इस नजारे की तस्वीरें अपने कैमरे में भी कैद कीं.

यह भी पढ़ें: Prayagraj Maha Kumbh 2025: 6 हजार हेक्‍टेयर में फैली कुंभनगरी, जानें प्रमुख शाही स्‍नान कब और शुभ संयोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close