Prayagraj Maha kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 13 जनवरी 2025 को पहला शाही स्नान होगा. महाशिवारत्रि के दिन अंतिम शाही स्नान के साथ समापन भी होगा. हर 12 साल में प्रयागराज में महाकुंभ होता है, लेकिन इस बार का आयोजन कई मायनों में एकदम अलग है. चार तहसील और 67 गांवों को मिलाकर 6 हजार हेक्टेयर में कुंभ नगरी फैली है. मोबाइल पर भी देख सकेंगे. इसके लिए गूगल और महाकुंभ मेला प्राधिकारण में हुए. महाकुंभ नेविगेशन मैप तैयार किया गया है. इसमें घाट, मंदिर, अखाड़े, सड़क और कैंप की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी.
महाकुंभ में 6 प्रमुख शाही स्नान होंगे
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में 6 प्रमुख शाही स्नान होंगे. 13 जनवरी 2025 को पहला शाही स्नान होगा. 14 जनवरी को मकर संक्रांति को दूसरा, 29 जनवरी को मौनी आमवस्या तीसरा, चौथा शाही स्नान 2 फरवरी बसंत पंचमी, पांचवा शाही स्नान माघ पूर्णिमा 12 फरवरी, आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि 2025 को होगा. बृहस्पति वृषभ राशि में और सूर्य मकर राशि में होता तो प्रयागराज में कुंभ मेला लगता है.
मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ से ऊपर स्नान करेंगे श्रद्धालुओं
इस बार महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर 5 से 10 करोड़ के बीच श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान है. बाकी अन्य 5 शाही स्नान पर 2 से 8 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. चप्पे पर कैमरे लगाए गए हैं. 328 AI से लैस हैं. ये चेहरा पहचानकर अपराधियों पर नजर रखेंगे. पूरी कुंभनगरी में डिजिटल और बहुभाषी टच स्क्रीन बोर्ड लगाए गए हैं. इस पर शिकायत की जा सकेगी. 56 थाने, 155 चौकी और 60 फायर स्टेशन बनाए गए हैं.
12 साल बाद प्रयागराज में लग रहा महाकुंभ
महाकुंभ हर 12 साल में प्रयागराज में गंगा-युमना और सरस्वती नदी के संगम पर होता है. हलांकि, सरस्वती अब अदृश्य हो चुकी हैं. यहां पर 13 प्रमुख अखाड़ों के साधु-संत स्नान के लिए पहुंचे चुके हैं. 2013 में आयोजित पिछले महाकुंभ 20 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे थे. इस बार दोगुने हिसाब से इंतजाम किए गए हैं. 1900 हेक्टेयर में पार्किंग है. 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु ट्रेन से आने का अनुमान है. 7 हजार बसें चलेंगी. विशेष स्नान के लिए 3 लेबर की सुरक्षा व्यवस्था है.
पौष पूर्णिमा पर रवि योग बन रहा
पौष पूर्णिमा पर रवि योग बन रहा है. सुबह 7 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा 10 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगा. साथ ही भद्रावास योग का भी संयोग बन रहा है. इस योग पर भगवान बिष्णु की पूजा करने से विशेष लाभ होता है. सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज वाले कुंभ मेले 2025 में श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें. इसके लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. सभी राज्यों से ये ट्रेनें प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी. रेलवे के विभिन्न जोन रूट तैयार किए जा रहे हैं. उत्तर रेलवे (एनआर) और उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन पर ट्रेनों के संचालन की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
यह भी पढ़ें: सांवलिया सेठ में आया इतना चढ़ावा कि छोटी पड़ गई दानपेटी, 250 Kg चांदी की परत चढ़ाकर बन रहा नया भंडार