
राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना में एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्म हत्या कर की. मृतक ने आत्महत्या करने से पहले मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने लिखा कि पत्नी और साले उसकी चाची और भाभी के साथ अफेयर होने का झूठा इल्जाम लगाकर परेशान करते थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
पत्नी से झगड़े के बाद खाया जहर
उच्चैन थाने के हेड कांस्टेबल ब्रह्मस्वरूप ने बताया कि पति-पत्नी में झगड़े के चलते पति विष्णु (30) निवासी सहना ने 17 की रात को जहर खा लिया. जैसे ही इसके बारे में उसकी पत्नी को पता लगा तो, उसने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोग उसके घर पहुंचे और तुरंत विष्णु को आरबीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां विष्णु की इलाज के दौरान मौत हो गई. विष्णु के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया.
सुसाइड से पहले किया पोस्ट
पता लगा कf विष्णु ने जहर खाने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाली थी. इसमें उसने लिखा था, "मैं पूरे होश हवास में लिख रहा हूं कि अलीपुर निवासी रणवीर चौधरी पिता रामगोपाल मुझे परेशान एवं धमकी दे रहे हैं. तुझे देख लेंगे और मारने की धमकी दे रहे हैं. मेरी पत्नी आए दिन मेरे ऊपर इल्जाम लगाती है कि तेरा चाची और भाभी से अफेयर चल रहा है. इसलिए आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं."
पुलिस को इस बारे में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं दी है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: 'मम्मी और अंकल ने पापा को ड्रम में डाला!' 8 साल के मासूम ने खोली हत्या की खौफनाक कहानी