
Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास में एक शख्स की नीले ड्रम में मिली लाश ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. यह मामला किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. पुलिस ने इस हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस पूरी वारदात का जो सच सामने आया है, वह दिल दहला देने वाला है. इस हत्या की पूरी कहानी किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के 8 साल के मासूम बेटे हर्षल ने बयां की है.
'पापा और अंकल ने शराब पी, फिर हुई लड़ाई'
हर्षल ने पुलिस को बताया कि उस रात उसके पापा हंसराज, मम्मी सुनीता और मकान मालिक अंकल जितेंद्र ने एक साथ बैठकर शराब पी थी. हर्षल के मुताबिक, उसकी मां ने दो पैग लिए थे, लेकिन पापा और अंकल ने ज्यादा पी थी. अंकल नीचे चले गए. लेकिन शराब पीने के बाद पापा ने मम्मी को मारना शुरू कर दिया, तो अंकल जितेंद्र फिर ऊपर आए और उन्होंने मम्मी को बचाया और मजबूरी में पापा को मारा.
इसके बाद, मम्मी ने तीनों बच्चों को सोने के लिए भेज दिया.
'अंकल एक नीला ड्रम लेकर आए थे'
रात के अंधेरे में जब हर्षल की नींद खुली, तो उसने देखा कि उसके पापा बेड पर बेसुध पड़े हैं. सुबह जब वह उठा, तो पापा तब भी बेड पर ही थे और मम्मी-अंकल वहां खड़े थे. थोड़ी देर बाद, उसने देखा कि मम्मी और अंकल एक नीला ड्रम लेकर आए. ड्रम में पानी भरा हुआ था, जिसे उन्होंने खाली किया.
'ड्रम में पापा को डालकर नमक डाला'
जो दृश्य हर्षल ने इसके बाद देखा, उसे सुनकर किसी का भी दिल कांप उठेगा. हर्षल ने बताया कि उसकी मां और अंकल ने मिलकर उसके पिता के शव को उसी नीले ड्रम में डाला और रसोई में रख दिया. यही नहीं, शव को गलाने के लिए उन्होंने उसमें नमक भी डाला और फिर ड्रम को छिपा दिया. बच्चे ने जब ये देख उनसे पूछा कि ये क्या कर रहे हो तो कह दिया कि तुम्हारे पापा मर चुके हैं.
हत्या के बाद ईंट भट्टे पर काम करने लगे
अगले दिन अंकल के माता-पिता ने सुनीता के पति के बारे में पूछा तो अंकल ने कह दिया कि वह दिल्ली चले गए हैं. लेकिन उनके पापा ने कहा कि तू झूठ बोल रहा है और सच नहीं बताया तो पुलिस को बुलाउंगा. वह पुलिस के पास चले गए तो अंकल ने मुझे, मेरे छोटे भाई, छोटी बहन और मम्मी को बाइक पर बिठाया और उस ईंट-भट्ठे पर ले गए जहां कुछ साल पहले मेरे पिता और अंकल काम करते थे. वहां अंकल के जानने वाले लोग काम करते थे. बाद में भट्ठे वाले ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद पुलिस भट्ठे पर पहुंच गई.
'बीड़ी से जलाता था पिता, बच्चों पर भी करता था हमला'
मासूम हर्षल ने अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसके पिता हंसराज बहुत ज्यादा शराब पीते थे और आए दिन उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. वह बीड़ी पीते थे और उसी बीड़ी से उसकी मां को जलाते थे. हर्षल ने यह भी बताया कि 15 अगस्त को एक बार उसके पिता ने गुस्से में उस पर भी ब्लेड से हमला किया था.
मकान मालिक पर घर में आना जाना
हर्षल ने यह भी खुलासा किया कि उसके मकान मालिक अंकल जितेंद्र का उनके घर में आए दिन आना-जाना लगा रहता था. वह उसकी मां के साथ रहते थे और बच्चों के लिए टॉफी और दूसरी चीजें भी लाते थे. जितेंद्र ने उसका दाखिला स्कूल में करवाया था, लेकिन जब उसके पिता को यह पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी.
गले पर धारदार हथियार के निशान
पुलिस की जांच में भी यह सामने आया है कि हंसराज की पत्नी सुनीता का जितेंद्र के साथ अफेयर था. पुलिस ने बताया कि हंसराज का शव घर के छत पर मिले एक नीले ड्रम में मिला. गले पर धारदार हथियार के निशान थे और शव को जल्द गलाने के लिए उसमें नमक डाला गया था. यह घटना मेरठ के साहिल मर्डर केस की याद दिलाती है, जहां आरोपी ने शव को ड्रम में रखकर ठिकाने लगाया था.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान कैडर में 4 नए IAS की नियुक्ति, सभी सामान्य वर्ग से; डोटासरा ने उठाए सवाल
यह VIDEO भी देखें