
Rajasthan News: राजस्थान के टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी है. शहर के नामी कपड़ा कारोबारी मोहित के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की खबर है. जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारियों के आने से पहले ही कारोबारी मोहित अपने कुछ जरूरी कागजात लेकर कहीं चले गए हैं. इस खबर के बाद से ही भीलवाड़ा के बाजार में सनसनी फैल गई है.
100 से ज्यादा लोगों को नोटिस
आयकर विभाग को इनपुट मिला था कि गुर्जर मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी मोहित के पास आय से ज्यादा संपत्ति और बेनामी लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज हैं. इसी सूचना पर विभाग की टीम ने अचानक दबिश दी. लेकिन, टीम के पहुंचने से पहले ही व्यापारी मोहित के फरार होने की खबर ने सबको चौंका दिया है. यह भी बताया जा रहा है कि इस छापेमारी के पीछे कई बड़ी कड़ियां जुड़ी हो सकती हैं. आयकर विभाग ने भीलवाड़ा के 100 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा है, जिनमें कई नामचीन लोग भी शामिल हैं.
व्यापारी मोहित कहां चले गए?
आयकर विभाग की रेड से ठीक पहले व्यापारी मोहित का फरार होना कई सवाल खड़े कर रहा है. क्या उसे पहले ही इस छापेमारी की भनक लग गई थी? क्या वह जरूरी दस्तावेजों को ठिकाने लगाने में कामयाब रहा? आयकर विभाग की टीम अब मोहित की तलाश में जुट गई है. साथ ही, उसके रिश्तेदारों और नजदीकी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इस मामले में आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की उम्मीद है.
भीलवाड़ा में बार-बार IT रेड क्यों?
दरअसल, भीलवाड़ा को राजस्थान की टेक्सटाइल सिटी कहा जाता है. यहां कपड़ा और अन्य बड़े कारोबारों का बड़ा नेटवर्क है. पिछले कुछ सालों में आयकर विभाग ने यहां कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं. जानकार मानते हैं कि विभाग को भीलवाड़ा के कुछ बड़े व्यापारियों के लेन-देन में गड़बड़ी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. यही वजह है कि भीलवाड़ा बार-बार आयकर विभाग के निशाने पर आ रहा है.
ये भी पढ़ें:- 'तकिए से घोंटा गला, ड्रम में डालकर नमक डाला!', अलवर पुलिस ने किया 'ड्रम मर्डर' केस का खुलासा
यह VIDEO भी देखें