विज्ञापन

Rajasthan: 'तकिए से घोंटा गला, ड्रम में डालकर नमक डाला!', अलवर पुलिस ने किया 'ड्रम मर्डर' केस का खुलासा

Alwar Drum Case: एसपी ने बताया कि हंसराज जिस ईंट भट्टे पर काम करता था, जितेंद्र वहां मुनीम था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और जितेंद्र डेढ़ महीने पहले हंसराज और उसके परिवार को अपने घर ले आया. वहीं, दोनों के बीच अवैध संबंध बने, जिसकी वजह से हंसराज की जान गई.

Rajasthan: 'तकिए से घोंटा गला, ड्रम में डालकर नमक डाला!', अलवर पुलिस ने किया 'ड्रम मर्डर' केस का खुलासा
अलवर: नीले ड्रम में मिली लाश का पुलिस ने किया खुलासा.

Rajasthan News: राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले में हुए 'नीले ड्रम हत्याकांड' ने पूरे राजस्थान में सनसनी फैला दी थी. अब पुलिस ने इस खौफनाक वारदात का पर्दाफाश कर दिया है. मंगलवार दोपहर पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक हंसराज की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी जितेंद्र ने मिलकर हंसराज को मौत के घाट उतारा था. इस हत्याकांड की साजिश इतनी शातिर थी कि आरोपियों ने लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक भी डाला था, लेकिन पुलिस की पैनी नज़र से बच नहीं पाए.

क्यों किया कत्ल?

पुलिस के मुताबिक, हंसराज की पत्नी सुनीता और मकान मालिक जितेंद्र के बीच पिछले चार महीने से अवैध संबंध चल रहे थे. कुछ समय पहले हंसराज को इसकी भनक लग गई थी. इसके बाद से वह आए दिन सुनीता के साथ मारपीट करता और घर में झगड़े होते थे. इस रोज-रोज की कलह से परेशान होकर सुनीता और जितेंद्र ने हंसराज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

शराब पार्टी के बाद हत्या

पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि 15 अगस्त की रात हंसराज, सुनीता और जितेंद्र ने एक साथ बैठकर शराब पी. जब हंसराज नशे में धुत हो गया, तो सुनीता और जितेंद्र ने मिलकर उसका मुंह तकिए से दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सुबह जब दोनों को होश आया, तो उन्होंने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. घर में रखे नीले ड्रम में हंसराज का शव डाला और उसे गलाने के लिए उसमें ढेर सारा नमक भी डाल दिया. इसके बाद ड्रम को कपड़ों और पत्थर से ढककर छिपा दिया.

ईंट भट्टे पर लोगों ने पहचाना

वारदात के अगले दिन, 16 अगस्त को जितेंद्र अपनी बाइक पर सुनीता और उसके तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि जितेंद्र ने पहले सुनीता को बच्चों के साथ बाहर भेजा और फिर खुद बाइक लेकर गया. दोनों अलवर के रामगढ़ इलाके के अलावड़ा में एक ईंट भट्टे पर काम मांगने पहुंचे. लेकिन, यहां के कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हंसराज के तीनों बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया है.

ईंट भट्टे पर मुनीम था जीतेंद्र

एसपी ने बताया कि हंसराज जिस ईंट भट्टे पर काम करता था, जितेंद्र वहां मुनीम था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और जितेंद्र डेढ़ महीने पहले हंसराज और उसके परिवार को अपने घर ले आया. वहीं, दोनों के बीच अवैध संबंध बने, जिसकी वजह से हंसराज की जान गई.

ये भी पढ़ें:- 'मम्मी और अंकल ने पापा को ड्रम में डाला!' 8 साल के मासूम ने खोली हत्या की खौफनाक कहानी

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close