विज्ञापन

पहली बार राजस्थान में होगी 'आर्मी डे परेड', जयपुर में देख सकेंगे टैंक-तोप-मिसाइल और बाइक स्टंट

यह पहली बार है कि सेना का कोई इतना बड़ा कार्यक्रम दिल्ली से बाहर हो रहा है, और जयपुर को इसका मौका मिलना राज्य के लिए एक गर्व की बात है.

पहली बार राजस्थान में होगी 'आर्मी डे परेड', जयपुर में देख सकेंगे टैंक-तोप-मिसाइल और बाइक स्टंट
भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान, 15 जनवरी को जयपुर में होगी आर्मी डे परेड. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के लिए आगामी सेना दिवस (Army Day 2026) कुछ ख़ास होगा. अगले साल 15 जनवरी को पहली बार जयपुर (Jaipur) में आर्मी डे परेड (Army Day Parade) का आयोजन किया जाएगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने मंगलवार को सेना और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ एक बैठक में की. यह सिर्फ एक परेड नहीं, बल्कि राजस्थान के शौर्य और भारत के गौरव का जश्न होगा. अब तक यह परेड सिर्फ दिल्ली में आर्मी के परिसर में होती थी, लेकिन इस बार इसे आम जनता के बीच आयोजित किया जाएगा.

परेड में दिखेगी राजस्थानी सांस्कृतिक की झलक

सीएम ने कहा कि यह आयोजन युवाओं में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा. इसके साथ ही यह दुनिया को एक बदलते हुए भारत का चेहरा भी दिखाएगा, जो अपनी विरासत और आधुनिकता दोनों को एक साथ लेकर चल रहा है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस परेड को भव्य बनाया जाए. इस कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी झलकनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'भारतीय सेना का शौर्य और बलिदान दुनिया भर में बेमिसाल है. हमारे बहादुर सैनिकों ने हमेशा देश के सम्मान और गौरव के लिए सब कुछ न्योछावर करने को तैयार रहे हैं.'

जयपुर कलेक्टर को सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

इस बड़े आयोजन में स्कूल और कॉलेज के छात्रों, पर्यटकों और आम जनता को बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परेड के लिए ऐसी जगह चुनें, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग आराम से बैठ कर देख सकें. जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को इस आयोजन के लिए एक विस्तृत कार्य योजना बनाने और यातायात को सुचारू रखने की जिम्मेदारी दी गई है.

क्या कुछ होगा खास?

लेफ्टिनेंट जनरल मनिंदर सिंह ने बताया कि परेड का मकसद युवाओं को प्रेरित करना और सेना को आम लोगों के करीब लाना है. परेड से पहले राज्य भर में कई कार्यक्रम होंगे, जैसे रक्तदान शिविर, ऑनर रन, साइकिल रैलियां और "अपनी सेना को जानें" जैसी प्रदर्शनियां. 

15 जनवरी को होने वाले मुख्य परेड में दर्शकों को इन्फेंट्री (पैदल सेना), टैंक, तोप, मिसाइल, आर्मी बैंड और मोटरसाइकिल स्टंट देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही सेना की ताकत और सांस्कृतिक विरासत को दिखाने के लिए एक ख़ास शौर्य संध्या का भी आयोजन होगा.

इस आयोजन के जरिए राजस्थान में सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति का माहौल और मजबूत होगा. 

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में 'लव जिहाद' पर लगेगा ब्रेक? विधानसभा के मानसून सत्र में पास हो सकता है एंटी-कन्वर्जन बिल

यह VIDEO भी देखें 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close