विज्ञापन

तीन भाई स्‍कूल के ल‍िए न‍िकले, वापस नहीं लौटे; नोट म‍िला- 5 साल तक सर्च नहीं करें

मोहित और अरमान के पास मोबाइल फोन है. लेकिन दोनों ने फोन को बंद कर रखा है. साइबर टीम भी केस में लगी हुई है.

तीन भाई स्‍कूल के ल‍िए न‍िकले, वापस नहीं लौटे; नोट म‍िला- 5 साल तक सर्च नहीं करें
तीनों भाई लापता हैं.

राजधानी जयपुर से एक साथ तीन भाइयों के लापता होने का मामला सामने आया है ,दो ख़ास भाई और एक उनका कजन भाई है ,पुलिस ने इस संबंध में सांगानेर सदर और बजाज नगर थाने में मुक़दमा दर्ज करवाया है ,परिवार को घर से एक नोट मिला है जिसमें लिखा है कि पाँच साल तक सर्च नहीं करें तीनों भाई 14 अगस्त को स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन शाम को घर नहीं लौटे , परिवार ने जब स्कूल में पता किया तो वह स्कूल भी नहीं गए थे.

तीनों भाई निकले थे स्कूल 

सांगानेर के रहने वाले पीड़ित विजयसिंह ने बताया कि उनके दो बेटे मोहित सिंह (10), नितिन सिंह (9) और बहन का बेटा अरमान (9) एक साथ गायब हो गए हैं. 14 अगस्त को मोहित और नितिन दोनों साढ़े 7 बजे श्रीजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे. वहीं, बहन का बेटा अरमान भी बजाज नगर स्थित स्कूल जाने के लिए घर से निकला था. वापस घर नहीं आया.  पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक नहीं मिले. 

गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर दिखे थे तीनों भाई  

सांगानेर सदर थाना सीआई अनिल जैमन ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने कई लोकेशन पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इसके बाद सुबह करीब 8.45 बजे तीनों बच्चे गांधी नगर रेलवे स्टेशन के आसपास बदले हुए कपड़े पहने हुए दिखाई दिए थे. इसके बाद बच्चे किधर गए कोई जानकारी नहीं है.

बच्चों ने एक नोट भी घर पर लिख कर दिया है. इसमें कहा है कि परिवार हमें 5 साल तक सर्च न करे. फिलहाल तीनों की तलाश जारी है. 

यह भी पढ़ें: पत्‍नी से परेशान पति ने खाया जहर, सुसाइड से पहले सोशल मीड‍िया पर खोली पोल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close