विज्ञापन

कोटा से भवानीमंडी आ रही गोल्‍डन टेंपल एक्‍सप्रेस में मारपीट, सीट के ल‍िए झगड़ा 

पीड़ित शाहाबाज ने बताया कि हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की. सिर पर चाकू से हमला किया. सूचना पर पहुंचे पर‍िजन अस्पताल ले गए.

कोटा से भवानीमंडी आ रही गोल्‍डन टेंपल एक्‍सप्रेस में मारपीट, सीट के ल‍िए झगड़ा 
मारपीट में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

कोटा से भवानीमंडी आ रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुआ विवाद मारपीट में बदल गया.  इस घटना में पचपहाड़-भवानीमंडी निवासी शाहाबाज अहमद पुत्र अब्दुल एजाज गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोप है कि ट्रेन में सफर के दौरान सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद करीब 10 से 12 युवकों ने उसे घेरकर बेरहमी से मारपीट की. हमलावर पंजाब के बताए जा रहे हैं.  घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया. 

सीट के लिए विवाद 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाहाबाज अहमद कोटा से भवानीमंडी आने के लिए गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में सवार हुआ था. यात्रा के दौरान कुछ युवकों से उसकी सीट को लेकर कहासुनी हो गई.  शुरुआत में विवाद मामूली था, लेकिन कुछ ही देर में यह उग्र हो गया. आरोप है कि युवकों ने शाहाबाज को घेर लिया और ट्रेन के भीतर ही उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान उसके सिर पर चाकू से वार किए जाने की भी बात सामने आई है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. 

ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल  

घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. यात्रियों द्वारा इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी को दी गई. सूचना मिलते ही GRP और RPF सक्रिय हुई. GRP के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि विवाद सीट को लेकर हुआ था. हालात बिगड़ने पर RPF ने तीन युवकों को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर उतार लिया. घायल शाहाबाज अहमद को पुलिस और परिजनों की मदद से भवानीमंडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया. फिलहाल उसका इलाज जारी है. 

युवक को कोटा में किया डिटेन 

पुलिस ने मारपीट में शामिल एक युवक को कोटा में डिटेन किया है. पर्चा बयान दर्ज किए जाने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के बाद रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: नाम सतुआ बाबा, लेक‍िन शौक लग्‍जरी, ड‍िफेंडर और पोर्श के बाद डेढ़ करोड़ की खरीदी एक और कार  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close