विज्ञापन

Rajasthan: 'भले ही SI भर्ती रद्द हो गई हो, लेकिन SOG की कार्रवाई जारी रहेगी', NDTV पर बोले ADG वीके सिंह

Rajasthan SI exam decision: एनडीटीवी से खास बातचीत में एडीजी वीके सिंह ने कहा कि इस मामले में पुख्ता सूचना के आधार पर भविष्य में भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Rajasthan: 'भले ही SI भर्ती रद्द हो गई हो, लेकिन SOG की कार्रवाई जारी रहेगी', NDTV पर बोले ADG वीके सिंह

SI exam cancelled: एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द होने के मामले में राजस्थान पुलिस की एसओजी की अहम भूमिका रही जिसने गहनता से जांच की और साक्ष्यों को अदालत के सामने रखा जिसके बाद अब आखिरकार परीक्षा रद्द हो गई है. हाई कोर्ट के अहम फैसले पर एसओजी प्रमुख, एडीजी वीके सिंह ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा, "ये बहुत दूरगामी फैसला है. राज्य की क़ानून व्यवस्था के लिए भी और भर्तियां करनेवाली संस्थाओं के लिए भी. मैं मानता हूं कि यह फैसला आनेवाले दिनों में राजस्थान के लिए दूरगामी असर छोड़ेगा."

वीके सिंह ने साथ ही कहा कि पेपर लीक के इस मामले का श्रेय सिर्फ एसओजी और उसके मुखिया को नहीं देना चाहिए क्योंकि बहुत बड़ी तादाद में आम लोगों ने पुलिस के साथ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं जिससे जांच में बहुत मदद मिली. 

NDTV से खास बातचीत में वीके सिंह ने कहा कि कोर्ट के फैसले के संबंध में उनके मन में उत्सुकता बनी हुई थी. सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल के दौरान इसी तरह की कई और भर्तियों में गड़बड़ियों के मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा, "हम जितनी जांच कर रहे हैं उतनी ही ज़्यादा गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. इस मामले में हमारी जांच पहले भी चल रही थी, सुनवाई के दौरान भी चली और आगे भी चलती रहेगी. पुख्ता सूचना के आधार पर भविष्य में भी आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी."

और आरोपियों की तलाश जारी

उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में एसओजी ने 55 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है जो ट्रेनिंग ले रहे थे. 9-10 जिन्होंने परीक्षा पास की थी लेकिन नौकरी ज्वाइन नहीं की थी. इनके अलावा 10-12 उम्मीदवारों को चिह्नित किया गया है और वे भाग रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी है. इसके अलावा 70-80 लोगों के खिलाफ शिकायतें पेंडिंग हैं. इसके अलावा यूनिक भांबू और सुरेश ढाका जैसे गैंगस्टर फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.

कोई एक व्यक्ति ही इसके पीछे नहीं है- एसओजी

वीके सिंह के मुताबिक, "हमें पब्लिक ने भी काफी मदद की और उन्होंने जानकारियां दी. कई लोगों ने अपनी जान दांव पर लगाकर एसओजी को सूचना दी. ऐसा नहीं है कि कोई एक व्यक्ति इसके पीछे था. इस भर्ती में अलग-अलग लोगों ने अलग-अलग तरीके से पेपर लीक किया. आरपीएससी के पूर्व सदस्यों की संलिप्तता के मामले पर कहा कि जैसे-जैसे हमें सबूत मिले, हमने कार्रवाई की. चाहे व्यक्ति कोई भी हो, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा."

देखिए एडीजी वीके सिंह के साथ इंटरव्यू का Video:-

एडीजी ने बताया- क्या थी पूरी रणनीति

एडीजी ने बताया कि इसमें आरोपियों की संख्या भी काफी ज्यादा थी. हमने जब फिर से पेपर सॉल्व करवाया. जब हमने यह रणनीति करवाई तो कई सफल अभ्यर्थियों ने पुराने पेपर का अभ्यास किया. राजस्थान पुलिस एकेडमी जयपुर और किशनगढ़ में जो अभ्यर्थी थे, उनके लिए सरप्राइज टेस्ट करवाया था. संभव है कि बहुत कुछ आप एग्जाम के बाद भूल जाए, लेकिन पेपर की कुछ अहम बातें हमें ध्यान लेती है. 

यह भी पढ़ेंः एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द, राजस्थान हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

एसआई भर्ती परीक्षा रद्द होने पर क्रेड‍िट लेने की मची होड़, NDTV पर हनुमान बेनीवाल और क‍िरोड़ी लाल भ‍िड़े

LIVE: 'लिख कर ले लो..सरकार हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी', SI भर्ती परीक्षा रद्द होने पर बोले डोटासरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close