HC Verdict on Rajasthan SI Exam 2021 LIVE Updates: राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार दोपहर बड़ा फैसला सुनाते हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द (Rajasthan SI Recruitment Exam Cancelled) कर दिया है. यह फैसला पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बाद सुनाया गया है, जिसने हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य को अधर में लटका दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्यों की बड़ी संलिप्तता का भी जिक्र किया है.
याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील ने मीडिया को बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पेपर लीक में RPSC के 6 सदस्यों की संलिप्तता थी. उन्होंने बताया कि तत्कालीन चेयरमैन के घर पर आरोपी बाबूलाल कटारा गए थे, ताकि कुछ अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाया जा सके, जिसकी पुष्टि कोर्ट ने भी की है. कोर्ट ने कहा कि जब पेपर पूरे प्रदेश में फैला और ब्लूटूथ गिरोह तक पहुंच गया था, तो कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह भर्ती मान्य नहीं हो सकती.
जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ का फैसला
राजस्थान हाईकोर्ट में यह फैसला जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सुनाया. कोर्ट ने 14 अगस्त को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था और 18 अगस्त तक लिखित पक्ष रखने का आदेश दिया था. याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट मेजर आरपी सिंह सहित एडवोकेट हरेंद्र नील और ओमप्रकाश सोलंकी ने पैरवी की. उन्होंने पेपर लीक के सबूत पेश करते हुए भर्ती रद्द करने की मांग की. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने सरकार का पक्ष रखा. वहीं, सफल अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर और एडवोकेट तनवीर अहमद ने तर्क दिया कि कुछ लोगों की गलती के लिए पूरी भर्ती को रद्द करना गलत होगा. हालांकि, कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए याचिकाकर्ताओं के पक्ष में फैसला सुनाया.
दोबारा होगा एग्जाम, समझें पूरी बात
हाईकोर्ट के इस फैसले का सीधा असर उन हजारों अभ्यर्थियों पर पड़ेगा, जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. उनकी उम्मीदें टूट गई हैं. हालांकि, कोर्ट ने भविष्य के लिए रास्ता भी दिखाया है. वकील हरेंद्र नील के अनुसार, कोर्ट ने 17 जुलाई 2025 को जारी किए गए नए भर्ती विज्ञापन के साथ 2021 के 1015 पदों (859 पद) को जोड़ने के निर्देश दिए हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 2021 में परीक्षा देने वाले वे सभी अभ्यर्थी जिनकी आयु अब निकल गई है, वे भी इस नई भर्ती में शामिल हो सकेंगे.
SOG हेड ने कहा- कार्रवाई जारी रहेगी
इस फैसले के बाद, राजस्थान पुलिस की SOG के प्रमुख वीके सिंह ने NDTV से बात करते हुए इसे एक बड़ा फैसला बताया. उन्होंने कहा कि हमें कुछ बड़ा होने का डर था. दोनों तरफ से दमदार बहस हुई थी. करीब 700 लोगों ने इस एग्जाम को पेपर लीक के माध्यम से पास किया था, जिनमें से 55 ट्रेनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. 70-80 के खिलाफ शिकायत पेंडिंग हैं. 10-12 हाई कोर्ट स्टे या अन्य कारणों से गिरफ्तारी से बचे हुए हैं, या फरार हैं. कई हमारी रडार पर हैं. कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस फैसले के परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे.
किरोड़ी-हनुमान में क्रेडिट लेने की होड़
इस फैसले पर राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी तेज हो गई है. आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा के बीच एनडीटीवी के स्क्रीन पर ही तीखी बहस देखने को मिली. दोनों नेता इस भर्ती को रद्द कराने का क्रेडिट लेना चाह रहे थे. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वह "लिख कर दे सकते हैं" कि सरकार इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी, क्योंकि यह सरकार राज्य को ठीक से चला नहीं पा रही है. बेनीवाल ने कहा कि "ये यकीनन DB में अपील करेंगे", जबकि डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे मुझसे सलाह मांग रहे हैं कि क्या करना चाहिए.
इस LIVE ब्लॉग में हम आपको इस महत्वपूर्ण फैसले से जुड़े हर अपडेट की जानकारी दे रहे हैं.
Rajasthan SI Exam 2021 Cancelled Live Updates
हनुमान बेनीवाल के आवास के बाहर आतिशबाजी शुरू
राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा एसआई भर्ती रद्द किए जाने के फैसले के बाद नागौर में RLP सांसद हनुमान बेनीवाल के आवास के बाहर समर्थकों ने आतिशबाजी करना शुरू कर दिया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
'उम्मीद है बड़े मगरमच्छ भी अंजाम तक पहुंचेंगे'
अशोक गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा ने कहा, 'SI भर्ती 2021 में पूर्व मुख्यमंत्री की जानकारी में उनकी नाक के नीचे सारा खेल हुआ. युवाओं के सपने चकनाचूर हुए. मिलीभगत कर बेईमान लोग मेहनती और ईमानदार युवाओं का हक डकार गए. उस वक्त के सभी पेपर लीक की तरीके से जांच हो जाए तो पूरा नेक्सस सामने आ जाएगा. वर्तमान सरकार की नीयत में भी न्याय देना कभी था ही नहीं. पेपरलीक की जांच के नाम पर खानापूर्ति चलती रही. लेकिन कड़ा फैसला नहीं हो पाया. एसआई भर्ती लीक में RPSC के मेंबर शामिल थे, जो गिरफ्तार हुए उसके बावजूद युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों पर कोई एक्शन नहीं हुआ. लेकिन आज माननीय कोर्ट का निर्णय एक बड़ा सन्देश है. उम्मीद करता हूं हर भर्ती में न्याय होगा और बड़े मगरमच्छ भी अंजाम तक पहुंचेंगे.'
SI भर्ती 2021 में पूर्व मुख्यमंत्री की जानकारी में उनकी नाक के नीचे सारा खेल हुआ, युवाओं के सपने चकनाचूर हुए, मिलीभगत कर बेईमान लोग मेहनती और ईमानदार युवाओं का हक़ डकार गए...
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) August 28, 2025
उस वक़्त के सभी पेपरलीक की तरीके से जांच हो जाए तो पूरा नेक्सस सामने आ जाएगा...
वर्तमान सरकार की नीयत में…
SI भर्ती रद्द होने पर क्या बोले टीकाराम जूली?
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स पर लिखा-
सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द करने का हाईकोर्ट का फैसला स्वागतयोग्य है. कांग्रेस पार्टी हमेशा युवाओं के हित में कार्य करती रही है. देश में पेपर लीक के खिलाफ उम्रकैद तक की सजा एवं 10 करोड़ रुपये जुर्माना, दोषियों की संपत्ति कुर्क जैसा कठोर कानून सबसे पहले राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार ने ही बनाया था.
कांग्रेस सरकार के समय रीट परीक्षा लेवल 2 की परीक्षा में अनियमितताएं सामने आईं थी जिसे सरकार ने रद्द कर समयबद्ध तरीके से पुन: परीक्षा आयोजित करवाई तथा 50,000 युवाओं को नौकरी दी थी.
भाजपा जनता में तो सब-इंस्पेक्टर परीक्षा को लेकर अलग बातें करती है परन्तु अदालत में इस परीक्षा को रद्द न करने के लिए प्रयास करती रही. इससे भाजपा सरकार का दोहरा चरित्र भी सामने आ गया है.
हाई कोर्ट के फैसले से BJP को झटका लगा है: हनुमान बेनीवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 रद्द करने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इस निर्णय को राजस्थान के मेहनती युवाओं के संघर्ष की जीत बताया.
बेनीवाल ने कहा कि RLP इस मामले को लेकर चार महीने से ज्यादा समय तक जयपुर के शहीद स्मारक पर लगातार धरना दे रही थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के इस फैसले से बीजेपी सरकार को करारा झटका लगा है.
पूर्ववर्ती सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में पेपर लीक का जो खेल हुआ, बीजेपी सरकार ने भी उन आरोपियों को बचाने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने भी भर्ती को रद्द न करने का तर्क देकर साबित कर दिया था कि वह भी कांग्रेस के नक्शेकदम पर चल रही है.
बेनीवाल ने भर्ती रद्द करवाने के लिए संघर्ष कर रही संघर्ष समिति को भी बधाई दी और कहा कि यह सत्य और संघर्ष की जीत है.
माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा पुलिस उप निरीक्षक ( S.I.) भर्ती 2021 को रद्द करने का निर्णय स्वागत योग्य है, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार इस मामले को लेकर संघर्ष कर रही है और चार माह से अधिक समय तक हमारा धरना इस मांग को लेकर जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर जारी रहा और…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 28, 2025
Rajasthan News LIVE: 'जुलाई 2025 में निकले भर्ती विज्ञापन में जुड़ेंगे 2021 भर्ती वाले पद. पुराने अभ्यर्थी हो सकेंगे शामिल'
वकील हरेंदर नील ने बताया, 'राजस्थान हाई कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर भर्ती रद्द कर दी है. कोर्ट ने कहा है कि पेपर लीक में राजस्थान लोक सेवा आयोग के 6-6 सदस्य की बहुत बड़ी संलिप्तता थी. तत्कालीन चैयरमेन के घर पर बाबूलाल कटारा गए थे, ताकि कुछ बच्चों को फेवर किया जा सके. कोर्ट ने कहा है कि उनकी भी संलिप्तता है. पूरे प्रदेश में इसका प्रचार हुआ था. ब्लूटूथ गिरोह को भी यह मिल गया था. लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए यह भर्ती बिल्कुल भी स्टैंड नहीं कर सकती. इसीलिए पूरी भर्ती ही कैंसिल हो गई है. 17 जुलाई 2025 को जो भर्ती का नया विज्ञापन आया है, उसके साथ इसके पद जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. अब नई भर्ती होगी. जिन अभ्यर्थियों ने 2021 में SI भर्ती परीक्षा दी थी, वे सभी नई भर्ती मे शामिल हो सकेंगे. 2021 भर्ती के वे अभ्यर्थी जिनकी आयु निकल गई है वो भी इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे. यानी 1015 पदों में 859 पदों को और जोड़ा जाएगा. और ये सभी पोस्ट भरने के लिए एग्जाम होगा.'
VIDEO | Jaipur: Rajasthan High Court cancels SI Recruitment 2021 amid collusion probe.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2025
Advocate Harendar Neel says, "The paper was leaked across the country, and even the Bluetooth gang received it. Considering the law and order situation, the recruitment has been cancelled, and… pic.twitter.com/yyO9sFUH3E
Rajasthan News LIVE: 'लिख कर ले लो सरकार भर्ती रद्द करेगी'
राजस्थान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं लिख कर दे सकता हूं कि यह सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी. इस समय राजस्थान में भाजपा की सरकार है. मगर ये सरकार नहीं चला पा रहे हैं. इसीलिए ये मुझसे सलाह मांग रहे हैं.
Rajasthan News LIVE: 'डोटासरा बता दें क्या करना चाहिए'
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने डोटासरा के आरोपों पर कहा कि आप बता दें कि आगे सरकार को क्या करना चाहिए. कोर्ट ने जांच पूरी होने के बाद यह फैसला सुनाया है.
Rajasthan News LIVE: 'ये यकीनन ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे'
पौने दो साल तक आंदोलन चला. सभी परेशान थे. किरोड़ी लाल मीणा का ग्रुप चाहता था भर्ती रद्द होनी चाहिए. लेकिन सीएम ऐसा नहीं चाहते थे. दिल्ली से पर्ची आए बिना ये फैसला नहीं ले सकते थे. मेरा मानना है कि यह सरकार सिंगल बेंच के फैसले को नहीं मानने वाले है. ये यकीनन सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे.
NDTV की स्क्रीन पर भिड़ गए मंत्री-सांसद
एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया. इसके बाद आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल और किरोड़ी लाल मीणा आमने-सामने आ गए. दोनों में तू-तू, मैं मैं हो गई.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अब बाइट देने वाले बहुत लोग आ जाएंगे. जब ये हो गया था कि कुछ नहीं होगा तो यही हो गया था कि कुछ तो होगा, और हाईकोर्ट का फैसला पक्ष में नहीं आया तो दिल्ली कूच होगा.
SI भर्ती रद्द कराने का क्रेडिट लेने की होड़
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 28, 2025
NDTV की स्क्रिन पर भिड़ गए मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और सांसद हनुमान बेनीवाल#Rajasthan | #SI pic.twitter.com/yBflkdiQYT
NDTV पर SOG के हेड वीके सिंह ने SI भर्ती रद्द होने पर क्या कहा?
SOG हेड वीके सिंह ने कहा, 'हाई कोर्ट ने पहले ही ये फैसला रिजर्व रखा था. हमें कुछ बड़ा होने का डर था. दोनों तरह से दमदार बहस हुई थी. ये बड़ा फैसला है. इसके प्रभाव आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे. आगे भी हमारी कार्रवाई जारी रहेगी.'
वीके सिंह ने कहा, 'करीब 700 लोगों ने इस एग्जाम किया है. इनमें से 55 ट्रेनी को हमने पहले गिरफ्तार किया था. 70-80 के खिलाफ शिकायत पेंडिंग हैं. 10-12 हाई कोर्ट स्टे या अन्य कारणों से गिरफ्तारी से बचे हुए हैं, या फरार हैं. कई हमारी रडार पर हैं. कार्रवाई जारी रहेगी.'
Rajasthan News LIVE: राज्य सरकार के सामने कानूनी विकल्प खुले
कोर्ट के इस फैसले के बाद, राज्य सरकार के सामने कानूनी विकल्प खुले हैं. वह हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच या सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे सकती है. हालांकि, इस प्रक्रिया में और समय लगेगा, जिससे पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती में और देरी होगी.
Rajasthan SI Exam Cancelled LIVE: पेपर क्लियर करने वाले हजारों अभ्यर्थियों पर असर
SI भर्ती 2021 रद्द करने के राजस्थान हाई कोर्ट के इस फैसले का सीधा असर उन हजारों अभ्यर्थियों पर पड़ेगा जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी. वे महीनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे और अब उनकी उम्मीदों को झटका लगा है.
वहीं, याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि यह फैसला उन लाखों मेहनती छात्रों की जीत है, जिनके साथ पेपर लीक के कारण अन्याय हुआ था.
Rajasthan News LIVE: आज राजस्थान हाई कोर्ट में क्या-क्या हुआ?
कोर्ट में याचिकाकर्ताओं की ओर से सीनियर एडवोकेट मेजर आरपी सिंह, हरेंद्र नील और ओमप्रकाश सोलंकी ने पैरवी की.
उन्होंने अदालत के सामने पेपर लीक से जुड़े सबूत पेश करते हुए भर्ती को रद्द करने की मांग की थी.
वहीं, राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने पक्ष रखा.
सफल अभ्यर्थियों की ओर से सीनियर एडवोकेट आरएन माथुर सहित एडवोकेट तनवीर अहमद ने परीक्षा को रद्द न करने की दलील दी.
Rajasthan News LIVE: राजस्थान हाई कोर्ट ने 14 अगस्त को सुरक्षित रख लिया था फैसला
यह फैसला 14 अगस्त को सुनवाई पूरी होने के बाद सुरक्षित रखा गया था. कोर्ट ने सभी पक्षों को 18 अगस्त तक अपना पक्ष लिखित रूप में पेश करने का आदेश दिया था. आज फैसला सुनाए जाने के बाद प्रदेश के लाखों युवाओं में बेचैनी बढ़ गई है.
Rajasthan News LIVE: राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती परीक्षा 2021 की रद्द
राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है. जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने कैलाश चंद शर्मा व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. इस फैसले को राज्य में सरकारी भर्ती से जुड़े सबसे बड़े फैसलों में से एक माना जा रहा है.