विज्ञापन

SI Exam: एसआई भर्ती मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, भरतपुर से प्रोबेशनर SI को राउंडअप करके ले गई जयपुर

Bharatpur: एसओजी टीम ने भरतपुर जिला स्पेशल टीम को सूचना दी और फिर देर शाम को प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा को राउंडअप कराया गया.

SI Exam: एसआई भर्ती मामले में SOG की बड़ी कार्रवाई, भरतपुर से प्रोबेशनर SI को राउंडअप करके ले गई जयपुर
जांच के दौरान प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा का नाम सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है.

Paper Leak in Rajasthan: एसआई भर्ती परीक्षा मामले में एसओजी टीम ने भरतपुर में कार्रवाई की है. एजेंसी ने एक प्रोबेशनर एसआई को राउंड अप किया है. अब इसे जयपुर मुख्यालय ले जाकर पूछताछ की जाएगी.एसआई भर्ती परीक्षा प्रकरण में मामले की जांच जारी है. इसी जांच के दौरान भरतपुर लाइन में तैनात प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा का नाम भी सामने आया है. एसओजी एडीजी वीके सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. एसओजी टीम ने भरतपुर जिला स्पेशल टीम को सूचना दी और फिर देर शाम को प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा को राउंडअप कराया गया. डीएसटी ने राउंडअप किए गए एसआई के बारे में एसओजी टीम को जानकारी देते हुए उद्योग नगर थाने में रखा. 

पिछले साल एसपी ऑफिस में तैनात को SI भी हुआ था गिरफ्तार

एसओजी टीम सुबह भरतपुर पहुंची और प्रोबेशनर एसआई वीरेन्द्र मीणा को साथ लेकर जयपुर रवाना हुई .प्रोबेशनर एसआई से एसओजी टीम जयपुर मुख्यालय कार्यालय में पूछताछ करेंगी. इससे पहले भी पेपर लीक मामले में एक साल पहले ही एसओजी टीम ने भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात एसआई जगदीश सियाग को भी पकड़ा था. जगदीश सियाग एसपी ऑफिस में रीडर के पद पर तैनात था. उसकी साल 2014 की एसआई भर्ती परीक्षा में 23 वीं रैंक आई थी. 

करीब 90 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

वहीं, राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 से जुड़े पेपर लीक और गड़बड़ी मामले में एक के बाद एक कार्रवाई लगातार जारी है. साथ ही हाईकोर्ट में भी मामले की सुनवाई चल रही है.

अब तक एसआई भर्ती पेपर लीक केस में करीब 50 ट्रेनी एसआई समेत 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, कई ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की सेवाएं समाप्त भी कर दी गईं. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, जैसलमेर, कोटा और बीकानेर में भी एसआई बर्खास्त हो चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः घर में ही पत‍ि-पत्‍नी और बेटी की म‍िली लाश, बदबू आने पर पड़ोस‍ियों ने पुल‍िस को दी सूचना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close