विज्ञापन

खाटूश्याम जी के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवा, जानें किन-किन स्टेशनों से होकर पहुंचेगी

खाटूश्याम जी के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवा शुरू की जा रही है. इसके लिए दो ट्रेनों को चलाया जाने वाला है.

खाटूश्याम जी के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवा, जानें किन-किन स्टेशनों से होकर पहुंचेगी

Khatushyamji Train: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटूश्याम जी के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल रेल सेवा शुरू की जा रही है. इसके तहत श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी और जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्स्प्रेस रेल सेवा का संचालन शुरू होने जा रहा है. इन दोनों ट्रेनों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं को फायदा होने वाला है. वहीं यह दर्जनों स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे खाटूश्यामजी पहुंचना श्रद्धालुओं के लिए आसान होने वाला है.

रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस ट्रेन

गाड़ी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा तारीख 23.08.25 और 24.08.25 को (02 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुंचेगी.  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा 24.08.25 और  25.08.25 को (02 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. 

यह रेल सेवा मार्ग में नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट एवं श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे.

जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन

गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा तारीख 23.08.25 और 24.08.25 को (02 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा तारीख 23.08.25 और 24.08.25 को (02 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी. 

यह रेल सेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी , नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, रेवाड़ी, कोसली , झाडली एवं चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस रेल सेवा में 09 साधारण श्रेणी और 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होंगे.

यह भी पढ़ेंः फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट मामले में बड़ा खुलासा, SOG अधिकारी बोले- बड़ा नेटवर्क...सामने आ चुके 100 मामले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close