श्रीगंगानगर के हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की पीट-पीटकर हत्या; मुंह में ठूंसी पिस्तौल, तलवार और रॉड से किए ताबड़तोड़ वार

Sriganganagar Crime News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बुधवार देर रात कुलजीत पर कई लोगों ने तलवार और रॉड से हमला किया था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मौत से पहले अस्पताल में गंभीर रूप से घायल कुलजीत राणा.

Sriganganagar Crime News: बुधवार देर रात हुए जानलेवा हमले में बुरी तरह से घायल श्रीगंगानगर के हिस्ट्रीशीटर बदमाश कुलजीत राणा की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुलजीत पर बीती रात श्रीगंगानगर में कई लोगों ने तलवार और रॉड से हमला किया था. इस हमले में कुलजीत राणा के हाथ-पैर तोड़ दिए गए थे. जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान कुलजीत की मौत हो गई. कुलजीत पर हुए हमले को गैंगवार भी माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि उस पर हमला करने वाले लोग विरोधी गैंग के थे. 

SP बोले- हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम गठित

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. श्रीगंगानगर के एसपी गौरव यादव खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावरों को चिह्नित कर लिया गया है. जिसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

कुलजीत की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल

Advertisement

कुलजीत राणा पर हमले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा रहा है कि कई लोग कुलजीत को घेरकर उसपर तलवार और रॉड से हमला कर रहे हैं.  कुलजीत राणा पर हमले की यह वारदात श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाना इलाके के ट्रक यूनियन पुलिया के पास की है.

Advertisement

घायल पड़े कुलजीत की मुंह पर पेशाब भी किया

कुलजीत राणा की बर्बर पिटाई के वीडियो में करीब आधा दर्जन बदमाश उसे लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं. मारपीट करने के बाद हमलावरों में से एक ने गंभीर रूप से घायल पड़े कुलजीत राणा के मुंह पर पेशाब भी किया. इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया. ये सब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Advertisement
मालूम हो कि हिस्ट्रीशीटर कुलजीत राणा पर चुनावढ़, पुरानी आबादी, कोतवाली और सदर थाने में 10 से ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं. इनमें लूट, डकैती और जानलेवा हमले के मामले शामिल हैं. 

कुलजीत के भाई ने इन लोगों पर लगाया आरोप

कुलजीत राणा के भाई गुरुराज वर्धन सिंह ने रीको ट्रॉली यूनियन प्रधान ठाकरांवाली निवासी गुरजीत सिंह, उसके भांजे नवजोत सिंह, बबू बाठ, जंटा निहंग, जश्नप्रीत सिंह, हमजोत सिंह, जश्न बराड़, आकाश सहित अन्य पर हमला करने का आरोप लगाया है. जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है. 

यह भी पढ़ें - डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह पर साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CBI अधिकारी के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी