विज्ञापन

डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह पर साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CBI अधिकारी के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी

राजस्थान में साइबर ठगों के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. हाल ही में जयपुर के तीन युवकों को एक बुजुर्ग दंपत्ति से एक करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

डिजिटल अरेस्ट करने वाले गिरोह पर साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CBI अधिकारी के नाम पर की थी 1 करोड़ की ठगी
साइबर ठग गिरफ्तार

Cyber Thugs Arrested: राजस्थान इन दिनों साइबर ठगों की गिरफ्त में आ चुका है. साइबर ठग आम लोगों को अपने गिरफ्त में ले रहे हैं और पलक झपकते उनके खाते से उनकी जिंदगी भर की कमाई का पैसा ठग ले रहे हैं. ऐसा कोई इकलौता मामला नहीं है ऐसे कई मामले प्रदेश में आ चुके हैं. इस मामले को साइबर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कई साइबर ठगों पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया. अब साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बुजुर्ग से एक करोड़ पांच लाख रुपए की ठगी करने के मामले में जयपुर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इन युवकों ने खुद को CBI अधिकारी बताया था और बुजुर्ग दम्पति को डरा धमका कर रुपये ठग लिए थे.

खुद को CBI अधिकारी बताकर की ठगी

साइबर पुलिस थाना प्रभारी कुलदीप वालिया ने बताया कि पिछले महीने गांव 22 ML निवासी जसविन्द्र कौर द्वारा दर्ज करवाये गये मुकदमे में जयपुर के कल्याणपुरा निवासी मोहित सोनी पुत्र गंगाराम सोनी, जयपुर के नारायण विहार निवासी किशन सिंह राजावत और जयपुर के ही सांगानेर सुंदरपुर निवासी अजय प्रजापत को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जसविन्द्र कौर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि अज्ञात ठगों ने उसके पति सोहन सिंह को कॉल करके खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और बैंक खाते में संदिग्ध राशि बताते हुए डराया धमकाया था.

जांच के बाद रुपये वापिस करने को कहा

आरोपियों ने बुजुर्ग दम्पति से कहा कि उनके खाते में रुपया एक बार उनके बताया खातों में जमा करना होगा. जांच के बाद रुपये वापिस कर दिए जायेंगे. इन युवको ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देकर एक करोड़ पांच लाख रुपए अपने खातों में जमा करवा लिये थे. सोहन सिंह ने गिरफ्तारी के भय से अपने गांव में स्थित बैंक शाखा में जाकर ठगों द्वारा बताये गये बैंक खातों में राशि जमा करवा दी थी. जसविन्द्र कौर- सोहन सिंह का एक बेटा कनाडा और बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं.

पूछताछ में हो सकते हैं और भी खुलासे

इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए जयपुर निवासी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में साइबर ठगी के अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Digital Crime: साइबर ठगों के निशाने पर राजस्थान के लखपति बुजुर्ग, डिजिटल अरेस्ट कर लूटे 80 लाख

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close