Cyber Fraud News: राजस्थान पुलिस और RBI के अधिकारी आए दिन नए-नए बयान जारी कर साइबर ठगों से बचने के लिए आम लोगों को जागरुक कर रहे है. लेकिन साइबर ठग भी अपने नए-नए तरीकों से आम जनता के बैंक अकाउंट खाली करने में लगातार कामयाबी हासिल कर रहे हैं. इन दिनों साइबर ठगों के निशाने पर राजस्थान के लखपति बुजुर्ग हैं इससे पहले भी बुजुर्ग से 90 लाख की ठगी का मामला सामने आया था. अब ऐसा ही एक और मामला अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां रिटायर्ड गवर्नमेंट टीचर साइबर ठगों की चपेट में आ गईं.
शातिर ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए उनके खाते में आय से अधिक संपत्ति होने का डर दिखाया और वीडियो कॉल कर पीड़ित बुजुर्ग महिला के खाते से RTGS करवाकर 80 लाख रुपये अलग-अलग अकाउंट में डलवा लिए.
आय से अधिक संपत्ति होने के नाम पर धमकाया
क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के अनुसार अजमेर की रहने वाली 83 वर्षीय रिटायर्ड महिला कर्मचारी उर्मिला माहेश्वरी ने थाने पर पेश एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उनके पास मुंबई बांद्रा के क्राइम ब्रांच का नाम लेकर ठगों ने आय से अधिक संपत्ति होने का डर दिखाते हुए बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट किया.
इस दौरान वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी में एक युवक आया और बुजुर्ग महिला को सामने बैठा कर पूरी बैंक की डिटेल ले ली और उनके खाते में जमा 80 लाख रुपए अपने अलग-अलग खातों में RTGS के जरिए ट्रांजैक्शन करवा लिए. साथ ही बदमाशों ने यह भी कहा कि अगर आपको कानूनी कार्रवाई से बचाना है तो 80 लाख रुपए और हमारे खातों में ट्रांजैक्शन करो.
शातिर ठगों के निशाने पर अब बुजुर्ग
लगातार शातिर ठग 80 प्लस उम्र दराज बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं. यह भी देखा जा रहा है कि अधिकतर बुजुर्ग के साथ में उनके बेटा बेटी और अन्य परिजन नहीं रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर शातिर ठग उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर कानूनी कार्रवाई का डर दिखाते हुए ठगी का शिकार बना रहे हैं.
पुलिस ने दर्ज किया रिपोर्ट
किशनगंज थाने के ASI किशन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात शातिर बदमाशों के खिलाफ अग्रिम अनुसंधान SOG जयपुर द्वारा किया जाएगा. वहीं किशनगंज थाना पुलिस ने जीरो नंबर फिर दर्ज कर बदमाशों के खिलाफ प्रकरण संख्या 602 / 24 धारा 308 / 6, 111 / 4, 204 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- अजमेर में बुजुर्ग से 90 लाख की हुई ठगी, अकाउंट खुलवाकर आरोपी साइबर ठगों के साथ देते थे वारदात को अंजाम