
Rajasthan Dog Attack News: राजस्थान में छोटे बच्चों पर कुत्तों के हमले की घटनाएं रुक नहीं रहीं हैं. एक के बाद एक कुत्तों के हमले के वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो उदयपुर से आया है, जहां पर एक बार फिर से एक मासूम बच्चे पर कुत्तों के झुण्ड ने हमला बोल दिया. पास में मौजूद मां ने तुरंत बच्चे को छुड़ाया. हालांकि, कुत्तों के हमले में बच्चा घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई.
बच्चे पर झपटे पड़े 3 कुत्ते
मासूम बच्चे पर कुत्ते की हमले की घटना रविवार (17 अगस्त) दोपहर में करीब डेढ़ बजे की है, जब उदयपुर के गौतम विहार कॉलोनी में 5 वर्षीय मासूम बच्चा गौरांश तीन कुत्ते झपट पड़े और उसे नीचे गिराकर नोचना शुरू कर दिया. बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया. कुत्तों के हमले गौरांश को मामूल चोट आई है.
उदयपुर : 5 साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने किया हमला, CCTV में कैद हुआ वीडियो #Udaipur | #CCTVVideo pic.twitter.com/W40QfBxotq
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) August 18, 2025
हमले का वीडियो आया सामने
बच्चे पर कुत्तों के हमला का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घर के बाहर 5 साल का गौरांश खेलता हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान तीन कुत्ते दौड़ते हुए आए और उस हमला बोल दिया. सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता बच्चे को जमीन पर पटकते और घसीटते हुए दिखाई दे रहा है.
इससे पहले 8 साल के बच्चे पर हमला
घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की है. दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना में उदयपुर की फतहपुर क्षेत्र में एक आवासीय कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने आठ साल के बच्चे पर हमला किया था.
यह भी पढ़ें-
Hanumangarh News: जिस मामा के घर जाते लापता हो गई थी उसी के घर मिला बच्ची का शव
Rajasthan: मामा के पास गई 9 साल की बच्ची लौटते समय लापता, हंगामे के बाद एसपी ने संभाला मोर्चा