विज्ञापन

वनस्‍थली विद्यापीठ के हॉस्टल के कमरा नंबर 82 की क्या है सच्चाई? प‍िता ने दर्ज कराया मुकदमा

वनस्‍थली व‍िद्यापीठ की हॉस्‍टल से कूदने वाली छात्रा का दादरी में इलाज चल रहा है. हॉस्टल से कूदने वाले मामले में अब नया मोड़ सामने आया है.

वनस्‍थली विद्यापीठ के हॉस्टल के कमरा नंबर 82 की क्या है सच्चाई? प‍िता ने दर्ज कराया मुकदमा
फाइल फोटो.

टोंक के वनस्थली विद्यापीठ के हॉस्‍टल की बालकनी से कूदने वाली छात्रा के पिता ने निवाई पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुल‍िस को दी तहरीर में बताया, "17 जुलाई को हमने बेटी को MBA कोर्स के लिए वनस्थली के शांता वतस्यम छात्रावास के कमरा नंबर 82 में छोड़ा था, जंहा उसे अन्य छात्राओं ने टॉर्चर और ब्लैकमेल किया. 22 जुलाई को हमारी बेटी ने रात को हमे फोन करके मामले की जानकारी दी थी.

"बेटी को ब्लैकमेल और प्रताड़ित करती थीं"  

पुल‍िस ने प‍िता को दी तहरीर में बताया क‍ि उनकी बेटी शांता वात्सल्यम के कमरा नंबर में 82 में रहती थी. यहां अन्य छात्राएं भी उसकी रूममेट थीं. उसकी एक रूममेट का जन्मदिन था. जन्‍मद‍िन पार्टी में उनकी बेटी को नशा युक्त केक और कोल्डड्रिंक पिला द‍िया. इसके बाद उसका अश्लील वीड‍ियो बना ल‍िया, और उसे ब्‍लैकमेल और प्रताड़‍ित करने लगीं.

प‍िता के अनुसार, उनकी बेटी ने हॉस्‍टल के प्रबंधन को इसकी श‍िकायत की तो उनकी ओर से ध्‍यान नहीं द‍िया गया. उनकी बेटी छात्राओं से प्रताड़ित होकर डिप्रेशन में चली गई.

पिता ने फीस वापस करने की मांग की 

परेशान होकर हॉस्‍टल से छलांग लगा दी. घटना के बाद विद्यापीठ प्रबंधन ने परिजनों को बुलाकर उनके साथ भेज द‍िया.पिता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में वनस्थली विद्यापीठ प्रबंधन से अपनी पूरी फीस वापस कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को अब वहां नहीं पढ़ाएंगे. उन्होंने पुल‍िस से कहा क‍ि उनकी पूरी फीस वापस की जाए.

पुलिस आरोपों की कर रही जांच 

निवाई थाने के थानाधिकारी रामजीलाल वर्मा ने बताया कि पुलिस सभी आरोपों की जांच करेगी. विद्यापीठ में जाकर भी वस्तुस्थिति का जायजा लिए जाएंगे. बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो वायरल

वनस्थली विद्यापीठ के हॉस्टल की बालकनी से छात्रा के कूदने का वीड‍ियो वायरल हो रहा है. यह घटना 22 जुलाई रात्रि की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं क‍ि आखिर वनस्थली विद्यापीठ ने किन कारणों से पुल‍िस में मामला दर्ज नहीं कराया. सोमवार को पुलिस के कुछ अधिकारी वनस्थली विद्यापीठ गए थे. एसपी राजेश मीणा खुद मामले की जांच कर रहे हैं.

पहले भी हो चुकीं घटनाएं 

डीम्ड महिला विश्वविद्यालय वनस्थली विद्यापीठ पंचशील शिक्षा के लिए प्रस‍िद्ध है. यहां पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं. कुछ साल पहले एक छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर आत्‍महत्‍या कर ल‍िया था. एक छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी. अब एक छात्रा का हॉस्टल की बालकनी से कूदने का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें: फुलेरा व‍िधायक को कंधे पर बैठाकर जलभराव वाले गांव का कराया मुआयना, वीड‍ियो वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close