
Video: जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक के आसपास जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ग्रामीणों की गुहार पर फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी खुद मौके पर पहुंचे. हालात इतने खराब थे कि गांव में घुटनों तक कीचड़ और पानी में चलना मुश्किल था. ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को कंधों पर बैठाकर जलभराव वाले इलाकों का मुआयना करवाया.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विधायक ने करीब आधा दर्जन गांवों में जाकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उनका कंधों पर बैठकर दौरा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इसे एक तरफ जहां जनता से जुड़ाव की मिसाल बताया, वहीं कई लोगों ने इसे ग्रामीणों की पीड़ा और अव्यवस्था का आईना कहा.
जयपुर में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थितियां पैदा हो गई हैं. इसी बीच जयपुर ग्रामीण के फुलेरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विधायक लोगों के कंधों पर बैठकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं. फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा… pic.twitter.com/YriRB07dt4
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 29, 2025
विधायक बोले; हरसंभव सहायता दिलाएंगे
विधायक चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ राहत कार्यों और स्थाई समाधान को लेकर बात करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं सरकार को हालात से अवगत कराऊंगा, हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी. " जयपुर में भारी बारिश के कारण सांभरलेक क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं, खेतों और घरों में पानी भर गया है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
यह भी पढ़ें: थानाधिकारी सहित 23 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, थाने में युवक की मौत पर एक्शन