विज्ञापन

Video: फुलेरा व‍िधायक को कंधे पर बैठाकर जलभराव वाले गांव का कराया मुआयना, वीड‍ियो वायरल

Video: फुलेरा व‍िधायक व‍िद्याधर स‍िंह चौधरी जलभराव वाले गांव का दौरा करने सांभरलेक पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा क‍ि आप कंधों पर बैठ‍िए, लेक‍िन हमारी मदद कीज‍िए.

Video: फुलेरा व‍िधायक को कंधे पर बैठाकर जलभराव वाले गांव का कराया मुआयना, वीड‍ियो वायरल
ग्रामीणों ने फुलेरा विधायक को कंधों पर बैठाकर जलभराव वाले एरिया का मुआयना कराया. (वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट)

Video: जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक के आसपास जलभराव से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. ग्रामीणों की गुहार पर फुलेरा विधायक व‍िद्याधर सिंह चौधरी खुद मौके पर पहुंचे. हालात इतने खराब थे कि गांव में घुटनों तक कीचड़ और पानी में चलना मुश्किल था. ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को कंधों पर बैठाकर जलभराव वाले इलाकों का मुआयना करवाया.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल 

विधायक ने करीब आधा दर्जन गांवों में जाकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान उनका कंधों पर बैठकर दौरा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और चर्चा का विषय बन गया. लोगों ने इसे एक तरफ जहां जनता से जुड़ाव की मिसाल बताया, वहीं कई लोगों ने इसे ग्रामीणों की पीड़ा और अव्यवस्था का आईना कहा.

विधायक बोले; हरसंभव सहायता दिलाएंगे 

विधायक चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ राहत कार्यों और स्थाई समाधान को लेकर बात करेंगे. उन्होंने कहा, "मैं सरकार को हालात से अवगत कराऊंगा, हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी. " जयपुर में भारी बारिश के कारण सांभरलेक क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो चुके हैं, खेतों और घरों में पानी भर गया है. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: थानाध‍िकारी सह‍ित 23 पुल‍िसकर्म‍ियों पर ग‍िरी गाज, थाने में युवक की मौत पर एक्‍शन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close