विज्ञापन

Jaipur Metro New Phase: इंतज़ार हुआ ख़त्म, जयपुर मेट्रो फेज-2 को मिली अंतिम मंजूरी; ये होंगे नए मेट्रो स्टेशन 

जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज में कुल 36 स्टेशन होंगे जिनमें में 34 एलिवेटेड और दो अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. इस मेट्रो के ट्रैक की लंबाई लगभग 42 किलोमीटर के करीब है.

Jaipur Metro New Phase: इंतज़ार हुआ ख़त्म, जयपुर मेट्रो फेज-2 को मिली अंतिम मंजूरी; ये होंगे नए मेट्रो स्टेशन 

Jaipur Metro Phase 2: जयपुर में मेट्रो का दायरा अब और बढ़ने वाला है, क्योंकि जयपुर मेट्रो फेज-2 को अंतिम मंजूरी मिल गई है. लंबे समय से जयपुरवासियों की मांग थी, कि मेट्रो का विस्तार किया जाए, ताकि आम जनता को नौकरी के अवसर मिलें और भीड़-भाड़ व ट्रैफ़िक जाम से राहत मिल सके. लंबे इंतज़ार के बाद जयपुर की जनता को अब ट्रैफ़िक जाम जैसी समस्या से निजात मिलने वाली है.

जयपुर मेट्रो का दूसरा फेज बनाने के लिए अंतिम मंज़ूरी मिल चुकी है लेकिन मेट्रो विस्तार से जयपुर की कनेक्टिविटी के लिए गेम चेंजर साबित होगी. जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज से जयपुर की जनता को ट्रैफ़िक जाम जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी. इस मेट्रो के विस्तार से जयपुर वासियों के लिए रोज़गार के अवसरों के साथ साथ व्यापार को भी गति मिलेगी.

जयपुर मेट्रो के दूसरे फेज में कुल 36 स्टेशन होंगे जिनमें में 34 एलिवेटेड और दो अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे. इस मेट्रो के ट्रैक की लंबाई लगभग 42 किलोमीटर के करीब है. जयपुर मेट्रो के साथ दिल्ली मेट्रो इसके ट्रैक को बनाने के लिए पांच साल का समय दिया गया है. इसकी लागत लगभग 14 हजार करोड़ रुपए के करीब होगी. इसको बनाने के लिए काम भी शुरू कर दिया है.

ये होगा फेज टू मेट्रो के स्टेशन के नाम

टोडी मोड, हरमाड़ा घाटी, हरमाड़ा, वीकेआई रोड नंबर 14, वीकेआई रोड नंबर 9, वीकेआई रोड नंबर 5, विद्याधर नगर, सेक्टर 2, भवानी निकेतन, अंबाबाड़ी, पानीपेच, कलक्ट्रेट, खासा कोठी सर्कल, गवर्नमेंट हॉस्टल, अशोक मार्ग, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्कल, रामबाग सर्कल, नेहरू पैलेस, गांधीनगर स्टेशन, गोपालपुरा, दुर्गापुरा, बीटू बायपास चौराहा, पिंजरापोल गौशाला, हल्दीघाटी गेट, कुंभा मार्ग, जीईसीसी, सीतापुरा, गोनेर मोड, बीलवा, बीलवा कलां, सहारा सिटी, प्रहलादपुरा.

दक्षिण-पश्चिम इलाकों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी

जयपुर के दक्षिण-पश्चिम इलाकों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव में कमी आएगी. साथ ही जयपुरवासियों का सफर आसान होगा और समय की भी बचत होगी. मेट्रो विस्तार से शहरी विकास को भी नई दिशा मिलने की उम्मीद है, क्योंकि इससे आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां, व्यावसायिक विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

यह कॉरिडोर जयपुर शहर के प्रमुख आवासीय, व्यावसायिक, शैक्षणिक क्षेत्रों को जोड़ेगा. साथ ही विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया (VKI) और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ेगा.

यह भी पढ़ें- अजमेर में स्टील कारखाने पर GST का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप... टर्नओवर के गिरावट से बढ़ा शक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close