विज्ञापन

कोई बात नहीं मेरी जान… लिखकर युवक ने लगाई फांसी, डेढ़ महीने बाद अलमारी में मिला सुसाइड नोट

मृतक के पिता ने बताया कि हाल ही में कमरे की अलमारी की सफाई के दौरान 29 नवंबर की तारीख वाला सुसाइड नोट मिला. नोट में युवक ने प्रेमिका के नाम भावुक बातें लिखी हैं और आत्महत्या करने का जिक्र किया है.

कोई बात नहीं मेरी जान… लिखकर युवक ने लगाई फांसी, डेढ़ महीने बाद अलमारी में मिला सुसाइड नोट
सुरेश कुमार

Jalore News:जालोर जिले में एक युवक की आत्महत्या के मामले में करीब डेढ़ महीने बाद नया मोड़ सामने आया है. मृतक के कमरे की अलमारी से दो पेज का सुसाइड नोट मिलने के बाद परिजनों ने युवक की प्रेमिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को मृतक के पिता सुसाइड नोट लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और युवती के खिलाफ उकसाने का मामला दर्ज करने की मांग की.

सुसाइड नोट में युवक ने प्रेमिका के नाम भावुक शब्द लिखते हुए आत्महत्या करने की बात स्वीकार की है. नोट में लिखा है,''मैंने बहुत सारे सपने देखे थे तुम्हारे लिए… मैंने तुम्हें अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया था… कोई बात नहीं मेरी जान, अब मैं अलविदा कह रहा हूं''

मामला आहोर थाना क्षेत्र के गोदन गांव का है. यहां निवासी सुरेश कुमार (21) पुत्र दूदाराम मेघवाल ने 29 नवंबर 2025 को अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस समय किसी ठोस कारण का पता नहीं चलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की थी.

परिवार ने शादी से किया था इनकार

परिजनों के अनुसार सुरेश का करीब 8-9 महीने से रिश्तेदारी में लगने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों परिवारों को जानकारी मिलने पर रिश्तेदार होने के कारण शादी से इनकार कर दिया गया था. इसके बावजूद दोनों के बीच बातचीत जारी थी. मृतक के पिता का आरोप है कि समझाइश देने के बावजूद युवती लगातार सुरेश को मैसेज भेजती रही. यहां तक कि सुरेश की मां ने भी युवती को कई बार मैसेज न करने की बात कही थी.

जहर की डिब्बी की फोटो भेजने का आरोप

दूदाराम मेघवाल का कहना है कि 29 नवंबर को युवती ने सुरेश को जहर की डिब्बी की फोटो भेजी और साथ में लिखा, ''बाय-बाय डिकु, खुश रहना… अब आपको जो ठीक लगे वह कर लेना, जब मैं ही नहीं रहूंगी तो…'' इस मैसेज को देखकर सुरेश को लगा कि उसकी प्रेमिका आत्महत्या करने जा रही है. इसी सदमे में आकर उसने उसी दिन फंदा लगाकर जान दे दी.

मृतक के पिता ने बताया कि हाल ही में कमरे की अलमारी की सफाई के दौरान 29 नवंबर की तारीख वाला सुसाइड नोट मिला. नोट में युवक ने प्रेमिका के नाम भावुक बातें लिखी हैं और आत्महत्या करने का जिक्र किया है.

पुलिस ने पूरे मामले में क्या बताया ? 

इस मामले में आहोर थानाधिकारी करण सिंह ने बताया, ''मृतक के पिता ने सुसाइड नोट हमें और एसपी कार्यालय में सौंपा है. नोट की हैंडराइटिंग की जांच कराई जा रही है. युवक का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. मैसेज और अन्य तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.'' फिलहाल मामला मर्ग जांच में है, लेकिन सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस अब पूरे घटनाक्रम की नए सिरे से जांच कर रही है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close