विज्ञापन

SIR करने वाले शिक्षकों पर भारी दबाव, टीचर की आत्महत्या के बाद शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा 

रविवार को जयपुर में मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया के कथित तौर पर काम से परेशान होकर एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. वह सरकारी स्कूल में शिक्षक था और बीएलओ का काम देख रहा था. ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले शिक्षक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला था.

SIR करने वाले शिक्षकों पर भारी दबाव, टीचर की आत्महत्या के बाद शिक्षक संघ ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा 
प्रतीकात्मक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान शिक्षक संघ ने SIR में कार्य कर रहे हेल्प डेस्क कार्मिक और BLO कार्मिकों पर कार्य करने का अनावश्यक दबाव नहीं करने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा.  पत्र में बताया कि हैं DM और SDM रैंकिंग बढ़ाने के चक्कर में अनावश्यक दबाव बना रहे हैं.  इस वजह से प्रदेश के SIR कार्मिक तनाव में है. एक BLO द्वारा जयपुर में सुसाइड कर लिया है. वोटर का फोटो लेना और अन्य राज्यों की महिला वोटर की पीहर से डिटेल लेना बेहद मुश्किल काम है.

शिक्षक ने कर ली थी आत्महत्या 

रविवार को जयपुर में मतदाता सूची के SIR प्रक्रिया के कथित तौर पर काम से परेशान होकर एक शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. वह सरकारी स्कूल में शिक्षक था और बीएलओ का काम देख रहा था. ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने वाले शिक्षक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला था.

शिक्षक संघ ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

शिक्षक संघ ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

जानकारी के अनुसार, मृतक शिक्षक का सुपरवाइजर उस पर लगातार SIR प्रक्रिया में BLO का काम करने का दबाव बना रहा था और सस्पेंड करने की धमकी दे रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

BLO के काम से था परेशान

मृतक के भाई गजानंद ने बताया कि भाई लगातार परेशान चल रहा था. कल भी रात को उनका कोई साथी फॉर्म वगैरह भरने में उनकी मदद करके गया था. आज सुबह वह घर से गए थे. इसके बाद ये घटना हुई. मुकेश जांगिड़ की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उन्होंने लिखा है कि वह SIR योजना के काम के चलते परेशान है. उनका सुपरवाइजर सीताराम उन पर काम करने का दबाव और सस्पेंड करने की धमकी दे रहा था.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close