विज्ञापन

राजस्थान के इस जिले के आधा दर्जन गांव में बिजली हुई ठप, 40 लाख के बकाया के एवज में उठा ले गए ट्रांसफार्मर

विद्युत निगम ने बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन गांव में कार्रवाई कर 6 विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे और 4 की सप्लाई बंद कर दी.

राजस्थान के इस जिले के आधा दर्जन गांव में बिजली हुई ठप, 40 लाख के बकाया के एवज में उठा ले गए ट्रांसफार्मर

Rajasthan News: राजस्थान में बुधवार (19 फरवरी) को बजट पेश किया गया. जिसमें बिजली में सुधार और फ्री बिजली का ऐलान किया गया है. लेकिन इस बीच विद्युत निगम ने बकायदारों के खिलाफ अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन गांव में कार्रवाई कर 6 विद्युत ट्रांसफार्मर उतारे और 4 की सप्लाई बंद कर दी. जिससे बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई है. बताया जा रहा है कि इन गांवों में 40 लाख से अधिक की राशि निगम का बकाया है. यह घटना धौलपुर सैपऊ उपखंड इलाके की है जहां बुधवार को विद्युत निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. करीब आधा दर्जन गांवों में कार्रवाई कर 6 ट्रांसफार्मर उतारे हैं. 4 ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद किया गया है. अब ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ेगा.

डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई

एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया जयपुर विद्युत निगम मुख्यालय के निर्देश में बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत धौलपुर जिले में अलग-अलग टीम सभी उपखंड क्षेत्र में डिफाल्टर उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया बुधवार को सैपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव नुनाहेरा, हाजीपुर, तसीमो एवं दखलीपुरा में बकायादार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान चलाया गया. वसूली अभियान के दौरान विद्युत निगम ने 5 लाख 45 हजार उपभोक्ताओं से वसूल किए हैं. इसके अलावा जिन डिफाल्टर उपभोक्ताओं ने निगम की राशि को जमा नहीं कराया है, ऐसे गांव के छह ट्रांसफार्मर जब्त किए हैं. वहीं 4 ट्रांसफार्मर की सप्लाई को बंद कर दिया गया है. कार्रवाई के दौरान 30 उपभोक्ताओं के बिल जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटे हैं. उन्होंने बताया अमुक गांव के उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम की राशि 40 लाख से अधिक की बकाया चली जा रही है. विद्युत निगम की बकाया राशि जमा नहीं करने पर विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. चौधरी ने बताया डिफाल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत निगम का वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा.

अंधेरे में रहेंगे ग्रामीण

विद्युत निगम द्वारा 6 ट्रांसफार्मर जब्त एवं 4 की सप्लाई काटने के बाद करीब आधा दर्जन गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद हो गई है. अब ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. एईएन चौधरी ने बताया अगर ग्रामीण विद्युत निगम की बकाया राशि को जमा करते हैं तो सप्लाई पुनः चालू कर दी जाएगी.

बकायादारों को पूर्व में दिए गए थे नोटिस

एईएन पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया विद्युत निगम की राशि जमा कराने के लिए डिफाल्टर उपभोक्ताओं को पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे. लेकिन नोटिस के तहत बकायादार उपभोक्ताओं ने विद्युत निगम की राशि को जमा नहीं कराया. उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: जब वेटलिफ्टर की गर्दन पर गिरी 270 किलो रॉड... एक झटके में चली गई जान, जीत चुकी थी नेशनल-इंटरनेशनल पदक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close