विज्ञापन

मदन दिलावर के बयान पर टीकाराम जूली का पलटवार, कहा- भाजपा की रगों में समाया है अहंकार और पक्षपात

Rajasthan By-Election 2024: टीकाराम जूली ने कहा कि 'प्रदेश में जब भी कांग्रेस राज रहा है. विकास कार्य को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया गया. क्योंकि विकास, जनकल्याण और समानता की अवधारणा कांग्रेस की पहचान है. जबकि सत्ता का अहंकार और पक्षपात भाजपा की रगों में है.'

मदन दिलावर के बयान पर टीकाराम जूली का पलटवार, कहा- भाजपा की रगों में समाया है अहंकार और पक्षपात
मदन दिलावर और टीकाराम जूली

Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा का उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ गई है. ऐसे भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने एक बयान दिया जिसके बाद राजस्थान में राजनीति गरमा गई. राठौर ने कहा कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है. ऐसे में विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो विकास कार्य बताने में संकोच करेगा. अब इसपर राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मदन राठौड़ के इस बयान को लोकतंत्र विरोधी बताया है.

उन्होंने कहा कि 'विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास के काम नहीं करा पायेगा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान दर्शाता है कि भाजपा विकास के मुद्दे पर किस कदर पूर्वाग्रही मानसिकता और सत्ता का अहंकार रखती है. अहंकार और पक्षपात भाजपा की रगों में है.'

'हार से विचलिक होकर दे रहे ऐसे बयान'

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 'आज जयपुर में भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का यह कथन कि विरोधी मानसिकता का व्यक्ति जीता तो वह क्षेत्र में विकास कार्य बताने में संकोच करेगा. राठौड़ का यह कथन लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है और भाजपा की संकुचित मानसिकता का परिचायक है. विधानसभा उप चुनाव की सातों सीटों पर भाजपा की हार तय है. इससे विचलित होकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र विरोधी बयान दे रहे हैं.'

'भाजपा की रगों में पक्षपात और अहंकार'

जूली ने कहा कि 'सत्ताधारी दल के मुखिया का यह बयान इस बात का भी घोतक है कि राज्य की सरकारी भाजपा सरकार प्रतिपक्षी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराना चाहती है. लेकिन राज्य में प्रतिपक्ष कांग्रेस और जनता इतनी जागरूक है कि वह सड़क और सदन में संघर्ष कर विकास कार्य कराने का दम रखती है'

जूली ने कहा कि 'भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भूल गये हैं कि सदन में प्रत्येक विधायक के अधिकार समान होते हैं. सभी क्षेत्रों का विकास कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. प्रदेश में जब भी कांग्रेस राज रहा है. विकास कार्य को लेकर कभी भेदभाव नहीं किया गया. क्योंकि विकास, जनकल्याण और समानता की अवधारणा कांग्रेस की पहचान है. जबकि सत्ता का अहंकार और पक्षपात भाजपा की रगों में है. जिसका तेरह नवंबर को सातों विधानसभा क्षेत्रों में जनता करारा जवाब देगी'.

ये भी पढ़ें- राजस्थान का ये लड़का जो कभी नहीं गया स्कूल लेकिन आती हैं फ्रैंच-स्पेनिश.. से लेकर कई देशों की भाषाएं, वीडियो हो रहा वायरल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close